नई दिल्ली : भोजपुरी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक खेसारी लाल यादव की फिल्म डोली सजा के रखना जल्द ही रिलीज़ होने वाली है. फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ आपको आम्रपाली दुबे भी नज़र आएंगी. इस फिल्म का उनके फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. आइए बताते हैं कब देख पाएंगे आप यह फिल्म.
भोजीवुड की बेहद खूबसूरत और सदाबाहर माने जानी वाली अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की फिल्म डोली सजा कर रखना सिनेमा घरों में आने के लिए तैयार है. इस फिल्म में उनके साथ हिट मशीन कहे जाने वाले अभिनेता खेसारी लाल यादव नज़र आएंगे. फिल्म 2 सितंबर को रिलीज़ होगी. बता दें, काफी समय बात खेसारी लाल यादव और आम्रपाली को एक साथ सिनेमाघरों में देखा जाने वाला है. बात करें फिल्म की तो डोली सजा कर रखना का निर्देशन रजनीश मिश्रा ने किया है. फिल्म को लेकर कास्ट से लेकर निर्देशक काफी समय से सुर्खियों में थे.
अब तक फिल्म के ट्रेलर पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया था. जहां ‘डोली सजा के रखना’ का ट्रेलर वायरल हो गया था. यह फिल्म पिता-पुत्र के मार्मिक रिश्तों पर आधारित कहानी है, जिसे पर्दे पर रजनीश मिश्रा ने अपने अंदाज में उतारा है. एसआरके म्यूजिक फिल्म्स प्रस्तुत एवं रौशन सिंह,शर्मिला आर सिंह इस फिल्म के निर्माता हैं. फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ में खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे के अलावा रक्षा गुप्ता, विनोद मिश्रा, अनूप अरोड़ा, समर्थ चतुर्वेदी, फलक नाज़, बिना पांडेय और दिलकश भी दिखाई देने वाले हैं.
बता दें, फिल्म के कई गाने रिलीज़ किए जा चुके हैं जहां इन गानों में से कई वायरल भी हुए हैं. फिल्म में संगीत संगीत रजनीश मिश्रा, छोटे बाबा और आर्या शर्मा ने दिया है. वहीं लिरिक्स प्यारेलाल यादव, सुमित सिंह चंद्रवंशी, कृष्णा बेदर्दी, विजय चौहान, प्रफुल्ल तिवारी, छोटू और गोलू यादव के हैं. इसके अलावा फिल्म को कानू मुखर्जी और प्रसून यादव ने कोरियोग्राफर किया हैं.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…