Advertisement
  • होम
  • भोजपुरी सिनेमा
  • भोजपुरी : खेसारी लाल गाड़ी में हुए बेकाबू, बोली अभिनेत्री ‘सुना राजा पीके के गांजा’

भोजपुरी : खेसारी लाल गाड़ी में हुए बेकाबू, बोली अभिनेत्री ‘सुना राजा पीके के गांजा’

नई दिल्ली : भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. चाहे पवन सिंह से लड़ाई झगड़े का विवाद हो या फिर यूट्यूब पर कोई नए गाने का रिकॉर्ड. वह हर बार आगे ही दिखाई देते हैं. भोजीवुड में बिना किसी गॉड फादर उन्होंने अपनी पहचान बनाई है और कई अभिनेत्रियों/ अभिनेताओं […]

Advertisement
  • July 17, 2022 6:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. चाहे पवन सिंह से लड़ाई झगड़े का विवाद हो या फिर यूट्यूब पर कोई नए गाने का रिकॉर्ड. वह हर बार आगे ही दिखाई देते हैं. भोजीवुड में बिना किसी गॉड फादर उन्होंने अपनी पहचान बनाई है और कई अभिनेत्रियों/ अभिनेताओं को काम दिया है. आज उनकी पहचान ये है कि विदेश में ही लोग उन्हें जानने लगे हैं. इन दिनों उनका एक गाना खूब ट्रेंड कर रहा है जिसमें वह हमेशा की तरह अपना रोमांटिक अंदाज़ दिखा रहे हैं.

सावन में खेसारी हुए रोमांटिक

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों एक के बाद एक अपने गाने रिलीज कर रहे हैं जिसमें सभी हिट भी साबित हो रहे हैं. अभिनेता की बिहार राज्य के साथ-साथ विभिन्न राज्यों में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. अभिनेता की यह सफलता बहुत लंबे समय में नहीं आई है. देखा जाए तो उन्होंने पिछले कुछ समय में ही अपनी अच्छी पहचान बना ली है. अब उनके नए वायरल सॉन्ग की बात करें तो इसमें वह गाड़ी में रोमांस करते नज़र आ रहे हैं. हीरो खेसारी लाल यादव का एक नया सावन गीत ‘सुना राजा पीके के गांजा’ (Suna Raja pike ganja) इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने ही गाया है, जिसके लिरिक्स प्रकाश परदेशी ने लिखे हैं. गाने का संगीत आर्या शर्मा ने दिया है जो खेसारी की आवाज़ के साथ अपना जादू चला रहा है.

क्या है गाने में?

खेसारी लाल के ‘सुना राजा पीके के गांजा’ गाने को अब तक 67,917,590 लोग यूट्यूब पर देख चुके हैं. गाने में अभिनेता की मजेदार एक्टिंग देखने को मिल रही है जिसमें वह अभिनेत्री के पीछे पड़े हैं. दर्शकों को खेसारी लाल यादव का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. गाने के वीडियो में भगवा लिबास पहन कर भोजपुरी स्टार खेसारी ने गांजा फूंका है. जबकि उनकी को-एक्टर उन्हें नशे में गाड़ी चलाने से मना कर रही है. 16 श्रृंगार से सुसज्जित एक्ट्रेस बगल वाली सीट पर बैठी हुई हैं. जो काफी घबराई हुई हैं.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement