Khesari Laal Actress Grace Rhodes : खेसारी की लंदन वाली दुल्हनिया देख रह जाएंगे हैरान

Khesari Laal Actress Grace Rhodes नई दिल्ली, Khesari Laal Actress Grace Rhodes सोशल मीडिया पर इन दिनों लंदन वाली दुल्हनिया के काफी चर्चे हैं. खेसारी लाल की ये एक्ट्रेस काफी वायरल हो रही हैं. जहां दोनों की केमिस्ट्री ने इंटरनेट को हिला कर रख दिया है. कौन है ये लंदन की लइकी ? दरअसल खेसारी […]

Khesari Laal Actress Grace Rhodes
inkhbar News
  • March 7, 2022 9:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Khesari Laal Actress Grace Rhodes

नई दिल्ली, Khesari Laal Actress Grace Rhodes सोशल मीडिया पर इन दिनों लंदन वाली दुल्हनिया के काफी चर्चे हैं. खेसारी लाल की ये एक्ट्रेस काफी वायरल हो रही हैं. जहां दोनों की केमिस्ट्री ने इंटरनेट को हिला कर रख दिया है.

कौन है ये लंदन की लइकी ?

दरअसल खेसारी लाल की ये लंदन वाली दुल्हनिया का नाम ग्रेस रोडेज है. ग्रेस खेसारी की अगली फिल्म, दुल्हनिया लंदन से लेकर आएंगे में उनके साथ नज़र आने वाली हैं. फिल्म में अभिनेता दूसरे देश की लड़की के साथ प्रेम करने लगता है. फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया जा चुका है. जहां भोजपुरी किंग खेसारी की इस हेरोइन पर सभी दर्शकों की नज़रें टिक गयी है.

गूगल पर सर्च हो रही हैं ग्रेस

भोजपुरी फिल्म के पोस्टर में दिखने के बाद अभिनेत्री ग्रेस को लोग लगातार गूगल पर सर्च कर रहे हैं. ग्रेस ब्रिटिश अभिनेत्री हैं. अपनी एक्टिंग का जादू दिखने के लिए वह खेसारी लाल की इस बिग बजट फिल्म में नज़र आने वाली हैं. सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं. जहां खेसारी लाल की हेरोइन बनने के बाद उनकी फॉलोविंग में भी काफी इज़ाफ़ा हुआ है.

साझा करती हैं ब्यूटी सीक्रेट

सोशल मीडिया पर अक्सर वह अपनी खूबसूरती के राज भी अपने फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. अब दर्शकों और उनके फैंस की भी धड़कन बढ़ने लगी है. जहां उनको परदे पर देखने का इंतज़ार जल्द ही ख़तम होगा. फिल्म क्या कुछ कमाल दिखाएगी ये देखने वाली बात है.

यह भी पढ़ें:

UP Elections 2022: अयोध्या के गोसाईगंज से सपा प्रत्याशी अभय सिंह गिफ्तार, भाजपा प्रत्याशी से हुई थी भिड़ंत