Advertisement
  • होम
  • भोजपुरी सिनेमा
  • Kalyug Ke Ram: एक्टर चंदन सिंह राजपूत और श्यामली श्रीवास्तव की फिल्म ‘कलयुग के राम’ का ट्रेलर रिलीज

Kalyug Ke Ram: एक्टर चंदन सिंह राजपूत और श्यामली श्रीवास्तव की फिल्म ‘कलयुग के राम’ का ट्रेलर रिलीज

नई दिल्ली। भोजपुरी इंडस्ट्री के देसी लोटा इंटरटेनमेंट और आरवीएस फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘कलयुग के राम'(Kalyug Ke Ram) का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। फिल्म में अभिनेता चंदन सिंह राजपूत मुख्य रोल में नजर आएंगे। साथ ही वो फिल्म में ‘कलयुग के राम’ की भूमिका निभाते दिखेंगे। फिल्म में चंदन के ऑपोजिट […]

Advertisement
Kalyug Ke Ram: एक्टर चंदन सिंह राजपूत और श्यामली श्रीवास्तव की फिल्म ‘कलयुग के राम’ का ट्रेलर रिलीज
  • January 3, 2024 8:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली। भोजपुरी इंडस्ट्री के देसी लोटा इंटरटेनमेंट और आरवीएस फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘कलयुग के राम'(Kalyug Ke Ram) का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। फिल्म में अभिनेता चंदन सिंह राजपूत मुख्य रोल में नजर आएंगे। साथ ही वो फिल्म में ‘कलयुग के राम’ की भूमिका निभाते दिखेंगे। फिल्म में चंदन के ऑपोजिट एक्ट्रेस श्यामली श्रीवास्तव नजर आएंगी। श्यामली ने फिल्म में चंदन की पत्नी का रोल निभाया है।

जानें ‘कलयुग के राम’ की कहानी

फिल्म ‘कलयुग के राम'(Kalyug Ke Ram) की कहानी एक रिक्शा चालक पर बनी है। फिल्म में गरीबी और वेदना को बहुत ही करीब से दिखाया जाएगा। फिल्म के ट्रेलर में कई ऐसे पल हैं, जिन्हें देख कर आंखें भर आएंगी। फिल्म में देव सिंह नेगेटिव रोल में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का क्लाइमैक्स बेहद चौंकाने वाला होगा। बता दें कि फिल्म को राम विनय सिंह और राकेश तिवारी द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। इसकी कहानी सुजीत वर्मा और शशि रंजन द्विवेदी ने लिखी है। फिल्म में श्यामली श्रीवास्तव और चंदन सिंह राजपूत के अलावा किरण यादव, देव सिंह, बुल्लू कुमार, दीपक सिंह, सतीश वर्मा और अजीत सिंह मुखिया समेत कई और अन्य कलाकार भी नजर आएंगे।

फिल्म की कहानी से प्रभावित हैं चंदन

फिल्म ‘कलयुग के राम’ को लेकर अभिनेता चंदन सिंह राजपूत ने कहा कि फिल्म की कहानी ने मुझे बहुत प्रभावित किया है। यही वजह है कि मैं इस फिल्म को करना चाहता था। आज फाइनली हमारी फिल्म ‘कलयुग के राम’ का ट्रेलर आ चुका है। चंदन सिंह राजपूत ने दर्शकों से अपील की है कि वो उनकी फिल्म का ट्रेलर जरुर देखें और जब यह फिल्म रिलीज हो, तब जाकर सिनेमा घरों में जाकर फिल्म को भी देखें। उन्होंने कहा कि फिल्म के लिए मैंने बहुत मेहनत की है। फिल्म में सभी कलाकारों ने शानदार काम किया है। फिल्म के गाने और डायलॉग भी बेहद प्रभावी हैं। फिल्म को सुजीत वर्मा के निर्देशन में बड़े पैमाने पर बनाया गया है।

ये भी पढ़ें- अरविंद अकेला कल्लू और रक्षा गुप्ता की जबरदस्त केमिस्ट्री के साथ आ रही ‘कस्मे वादे’

 

Advertisement