नई दिल्ली, भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह का एक और गाना रिलीज़ हो चुका है. जहां उन्होंने इस गाने को कश्मीर की खूबसूरत वादियों में शूट किया है. गाने में पवन सिंह कुछ उदास भी दिखाई दे रहे हैं. जहां इस गाने में उन्होंने एक सुपर स्टार की कहानी को ही सूर ताल में पिरो कर सुनाया है.
एक और पवन सिंह का गाना और उनकी आवाज़ का जादू अब सोशल मीडिया पर चल गया है. जहां उनकी आवाज़ और अभिनय दोनों के बेहतरीन प्रदर्शन को नए गाने ‘ज़िन्दगी 2 मुलाकात’ में सुना जा सकता है. पवन सिंह का यह गाना भी आने के साथ ही हिट होता दिखाई दे रहा है. जिसमें उन्होंने एक सुपर स्टार की कहानी को ही दिखाया है. गाने को रिलीज़ होने के साथ ही यूट्यूब पर लाखों लोग देख चुके हैं. जहां इस बार उनके इस गाने की ख़ास बात शूटिंग लोकेशन भी है. यह गाना किसी सेट पर नहीं बल्कि धरती के स्वर्ग कश्मीर में फिल्माया गया है.
पवन सिंह ने अपने नए सॉन्ग ‘जिंदगी 2 मुलाकात’ को शूट करते हुए कुछ तस्वीरें भी साझा की थी. जो पिछले दिनों बहुत वायरल भी हुई थीं. इन तस्वीरों में ही खूबसूरत लोकेशन भोजीवुड के फैंस को अपनी ओर खींच रही है. तभी से लोग इन गानों का इंतज़ार कर रहे हैं. इसी कारण जब पवन सिंह के गाने ने दस्तक दी तो यह आने के साथ ही वायरल हो गया. बता दें, अब तक इस गाने पर आठ लाख व्यूज आ चुके हैं. फैंस को गाने में दिखाई गई एक सुपर स्टार की दर्द भरी कहानी काफी पसंद आ रही है. इस गाने ने आने के साथ ही तहलका मचा दिया है.
इस गाने को VYRL भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया था. जहां इस गाने में कई अच्छे कलाकारों ने अपना सहयोग दिया है. गाने के लिरिक्स लिखे हैं पिंकू बाबा ने तो वहीं इस गाने में म्यूजिक विनय विनायक ने दिया है. गाने में आवाज़ का जादू पवन सिंह ही चलाते नज़र आ रहे हैं. जो अब चलता भी दिखाई दे रहा है. पवन का यह गण भी जल्द ही उनके और गानों की तरह ही रिकॉर्ड बनाने जा रहा है.
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…