नई दिल्ली, Nirahua-Amrpali hit song भोजपुरी इंडस्ट्री की हिट जोड़ियों में से एक निरहुआ और आम्रपाली जब भी स्क्रीन पर आते हैं तो रोमांस और मसाले का डबल धमाल देखने को ज़रूर मिलता है. ऐसा ही धमाल मचा रहा है उनका ये गाना जिसमें दोनों स्टार्स काफी कोजी होते भी दिख रहे हैं.
आम्रपाली और निरहुआ का एक पुराना गाना इंटरनेट का तापमान बढ़ा रहा है. जहां उनके इस गाने पर अभी भी भरकर लाइक्स और कमैंट्स की बौछार हो रही है. गाने का नाम है, खटिया से खटिया’ (Khatiya Se Khatiya Sataib Ki Na). ये गाना निरहुआ की सुपर हिट भोजपुरी फिल्म बम बम बोल रहा है काशी से है. जहां उनकी और आम्रपाली की सुपर हिट जोड़ी को एक और उड़ान मिली. ये जोड़ी फैंस में काफी पसंद की जाती रही है.
इस गाने में आम्रपाली और निरहुआ के रोमांस को एक अलग ही लेवल पर लेकर जाने की कोशिश की गयी है. जहां आम्रपाली निरहुआ के साथ फुल देसी अंदाज़ में खटिया पर अपने कातिलाना मूव्स दिखती नज़र आ रही हैं. वहीं निरहुआ भी उनके हुस्न के जाल में फंसने के लिए बेताब दिखाई दे रहे हैं. बता दें इस गाने को यूट्यूब पर लगभग 6 साल पहले 7 जुलाई 2016 में रिलीज़ किया गया था. गाने को T-Series Hamaar Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. जहाँ अब तक इस गाने को 11 मिलियन लोग देख चुके हैं.
बता दें फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली के अलावा अंतरा बनर्जी और मनोज को भी देखा जा सकता है. गाने को खुद निरहुआ ने प्रिय सिंह की जुगलबंदी से गाया है. गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं. साथ ही इस गाने में म्यूजिक राजेश और रजनीश का है. ऐसे ही ये गाना पिछले 6 सालों से धमाल नहीं मचा रहा है. इस गाने में रोमांस देख कर आप भी डांस करने लगेंगे.
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…