Advertisement

‘हर-हर शंभू’ का भोजपुरी वर्ज़न आया सामने, अनु दुबे आईं नज़र

नई दिल्ली : हर हर शंभू (Har Har Shambhu) गाना बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. इतना ही नहीं इस गाने को लेकर कई बवाल भी सामने आए हैं. गाने के न जाने कितने ही वर्जन भी आपने सुने होंगे. अब इस गाने का भोजपुरी वर्ज़न सामने आ गया […]

Advertisement
‘हर-हर शंभू’ का भोजपुरी वर्ज़न आया सामने, अनु दुबे आईं नज़र
  • August 22, 2022 9:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : हर हर शंभू (Har Har Shambhu) गाना बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. इतना ही नहीं इस गाने को लेकर कई बवाल भी सामने आए हैं. गाने के न जाने कितने ही वर्जन भी आपने सुने होंगे. अब इस गाने का भोजपुरी वर्ज़न सामने आ गया है. जी हां! अभिलिप्सा पांडा और जीतू शर्मा द्वारा सबसे पहले गाय गए इस गाने का अब भोजीवुड वर्ज़न भी हाजिर है.

भोजीवुड भी शिव के रंग में रंगा

हर-हर शंभू गाने को लेकर अभिलिप्सा पांडा और जीतू शर्मा ने काफी नाम कमाया था. इसके बाद दोनों खूब लोकप्रिय हुए फिर इस गाने को मुस्लिम महिला फरमानी नाज ने भी गाया था, जिस पर खूब बवाल भी हुआ. अब इन सिंगर्स के गाने के बाद और इस गाने के जबरदस्त ट्रेंड होने के बाद हर-हर शंभू का भोजपुरी वर्ज़न भी आ चुका है. इसे भोजपुरी सिंगर अनु दुबे (Anu Dubey) ने रिलीज़ किया है. बता दिए, अनु दुबे बतौर अभिनेत्री भी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. अब वह अपने इस गाने को लेकर चर्चा में हैं.

अनु दुबे भक्ति में लीन

जानी-मानी भोजपुरी सिंगर अनु दुबे (Anu Dubey Songs) ने ‘हर हर शंभु शंकर’ गाने को अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल Anu Dubey Entertainment पर रिलीज किया है. उनके गाने के बोल हैं, ‘हर हर भोले नमः शिवाय…रामेश्वराय, शिव रामेश्वराय ओमकारेश्वर रमकेश्वराय….’ इस गाने के वीडियो में अनु दुबे भी भगवा लिबास में त्रिशूल लिए और रुद्राक्ष की माला पहने नज़र आ रही हैं. ठीक वैसे ही जैसे गाने के ओरिजिनल वर्ज़न में अभिलिप्सा नज़र आ रही थीं.

गाना हुआ हिट

गाने की गायिका और एक्ट्रेस अनु दुबे हैं. इस गाने के लिरिक्स आर आर पंकज के हैं और चंदन सिंह ने अपना म्यूजिक दिया है जबकि कोरियोग्राफी दीपक शर्मा की है. जल्द ही ये म्यूजिक प्लेटफॉर्म सावन, विंक, अमेजन, गाना और हंगामा पर भी सुनने को मिलेगा. बता दें कि अनु दुबे भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने देवी गीतों के लिए जानी जाती हैं. लेकिन वे ट्रेंड के लिहाज से गानों को पेश करती हैं. जनमाष्टमी पर उन्होंने श्रीकृष्ण का गाना भी रिलीज़ किया था जो काफी पसंद किया गया.

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

Advertisement