Advertisement

Funny Bhojpuri Film Names : इन फिल्मों के नाम सुनकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

नई दिल्ली : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री अपने अजीबोगरीब नामों के लिए भी जानी जाती है. आज भोजपुरी इंडस्ट्री ने काफी नाम कमा लिया है. इस क्षेत्रीय सिनेमा के कलाकारों ने आज पूरे देश में नाम कमा लिया है. हर साल इस इंडस्ट्री में कई फिल्में रिलीज़ होती हैं जिनमें से कुछ आपने देखी हो या […]

Advertisement
  • September 20, 2022 6:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री अपने अजीबोगरीब नामों के लिए भी जानी जाती है. आज भोजपुरी इंडस्ट्री ने काफी नाम कमा लिया है. इस क्षेत्रीय सिनेमा के कलाकारों ने आज पूरे देश में नाम कमा लिया है. हर साल इस इंडस्ट्री में कई फिल्में रिलीज़ होती हैं जिनमें से कुछ आपने देखी हो या ना देखी हो लेकिन इनके नाम आपके चेहरे पर एक मुस्कान जरूर दे जाएंगे. आज हम आपको ऐसी ही कई फिल्मों के नाम बताने जा रहे हैं जो आपने शायद पहले कभी नहीं सुने होंगे. आइए देखते हैं ये लिस्ट.

‘तोहरे कारन गइल भइसिया पानी में’

इस लिस्ट में पहला नाम भोजपुरी फिल्म ‘तोहरे कारन गइल भइसिया पानी में’ का है. इस फिल्म में पवन सिंह, सपना थापा, केके गोस्वामी का मुख्य किरदार आपको देखने को मिलेगा. इस फिल्म का नाम ना जाने क्या सोचकर रखा गया होगा लेकिन जो भी हो ये काफी फनी है.

‘मियां आनाड़ी बा बीवी खिलाड़ी बा’

दूसरी फिल्म है ‘मियां आनाड़ी बा बीवी खिलाड़ी बा’ क्यों आप चौंक गए न? साल 2007 में यह फिल्म रिलीज हुई थी जिसमें बीरबल, योगिनी, युनुस परवेज जैसे कलाकार शामिल थे. लेकिन इस फिल्म का नाम भी जबरदस्त था.

‘दम होई जेकरा में उहे गाड़ी खूंटा

तीसरी फिल्म का नाम तो नाम कम संवाद ज़्यादा लगता है. ये है फिल्म ‘दम होई जेकरा में उहे गाड़ी खूंटा’ जिसमें रानी चटर्जी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं. साल 2014 में आई ये भोजपुरी फिल्म हिट गई थी लेकिन इसका नाम आज भी याद किया जाता है.

ससुरा बड़ा पईसावाला’

‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ फिल्म का नाम तो आप भी जानते ही होंगे. इस फिल्म में मनोज तिवारी मुख्य भूमिका में दिखाई दे रहे हैं. यह फिल्म आज तक की सबसे हिट फिल्में में से एक थी.

पंडित जी बताई ना बियाह कब होई’

रवि किशन की फिल्म पंडित जी बताई ना बियाह कब होई’ भी इसी लिस्ट में शामिल है. यह फिल्म इतनी बड़ी हिट थीं कि इस फिल्म के कई भाग भी आ चुके हैं.

पटना से पाकिस्तान

पटना से पापटना से पाकिस्तान किस्तान फिल्म भी इसी कड़ी में शामिल है जिसमें निरहुआ उर्फ़ दिनेश लाल यादव नज़र आए थे.

गोबर सिंह.

अगली फिल्म का नाम है गोबर सिंह. अब ना जाने फिल्म का यह नाम क्या सोचकर रखा गया था.

कट्टा तनल दुपट्टा पर

कट्टा तनल दुपट्टा पर फिल्म काफी चर्चा में रही थी ना सिर्फ इसके नाम को लेकर बल्कि फिल्म में राखी सावंत भी नज़र आई थीं.

IND vs AUS: मोहाली पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, 20 सितंबर को खेला जाएगा पहला टी-20

IND vs AUS: टी-20 सीरीज के ठीक पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

Advertisement