नई दिल्ली : पहली बार भोजपुरी इंडस्ट्री में ऐसी कोई फिल्म आने जा रही है जो पांच भाषाओँ में रिलीज़ की जाएगी. फिल्म का नाम महादेव का गोरखपुर है जिसमें रवि किशन मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं. रविवार को इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म एक बड़े बजट की फिल्म […]
नई दिल्ली : पहली बार भोजपुरी इंडस्ट्री में ऐसी कोई फिल्म आने जा रही है जो पांच भाषाओँ में रिलीज़ की जाएगी. फिल्म का नाम महादेव का गोरखपुर है जिसमें रवि किशन मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं. रविवार को इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म एक बड़े बजट की फिल्म होगी जिसे लेकर भोजीवुड के दीवाने काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं.
सांसद एवं फिल्म अभिनेता रवि किशन शुक्ला बताते हैं कि यह फिल्म भोजपुरी में बनाई जाएगी. जिसके बाद इस फिल्म को हिंदी, तेलगू, कन्नड समेत पांच भाषाओँ में रिलीज़ किया जाएगा. इस बिग बजट फिल्म को बनाने का मकसद विश्व भर में भोजपुरी इंडस्ट्री को पहचान दिलाना है. बीते रविवार को जीडीए परिसर में महादेव का गोरखपुर की शूटिंग शुरू हो चुकी है. जीडीए सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में रवि किशन ने मीडिया से फिल्म के बारे में बात की. जानकारी के अनुसार पहले फिल्म के निर्माता फिल्म को केरल में बनाना चाहते थे लेकिन रवि किशन के आग्रह पर इसे गोरखपुर में बनाया गया.
जब मेकर्स गोरखपुर आए तो उन्हें यहां की लोकेशन पसंद आ गई. इस फिल्म में 60 प्रतिशत से अधिक कास्ट स्थानीय ही होने जा रही है. फिल्म को बनाने का एक और मकसद स्थानीय लोगों को पहचान और रोज़गार देना भी है. फिल्म को बनाने वाली दक्षिण भारतीय सिनेमा में काम कर चुकी है जो गोरखपुर आकर फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो चुकी है. सांसद ने आगे बताया कि रिजनल फिल्म इंडस्ट्री का निर्माण जल्द होगा. प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में लगातार इसे बढ़ावा दिया जा रहा है.
इस बिग बजट फिल्म के कलाकारों की बात करें तो फिल्म में रवि किशन के अलावा प्रमोद पाठक (हिंदी), लाल (तेलुगु), राजश्री पोनप्पा (कन्नड़), किशोर (तमिल) मानसी सहगल (पूर्व मिस दिल्ली), सुशील सिंह, विनीत विशाल, रविशंकर खरे का मुख्य अभिनय होगा. फिल्म को राज प्रेमी, (भोजपुरी) निर्देशित कर रहे हैं और फिल्म के निर्माता प्रीतेश शाह और सलिल शंकरन हैं. फिल्म की कहानी सनारायन द्वारा लिखी गई है और संगीत अगम अग्रवाल का है. फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि यह फिल्म भोजीवुड के लिए अहम पड़ाव लेकर आएगी.
EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला
EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला