नई दिल्ली, कई भावनाओं से जुड़ा पड़ाव शादी एक मनुष्य के जीवन में कई अलग-अलग पहलुओं को दर्शाता है. एक पहलू बेटी की शादी में पिता की बेबसी का भी है. जिसे आप भोजपुरी के इस नए गाने के साथ अच्छे से महसूस कर सकते हैं.
भोजपुरी इंडस्ट्री अक्सर गानों से अपने भावों को दर्शाने के लिए जानी जाती है. जहां त्यौहार, रोमांस के साथ-साथ अब इस दुनिया में कई अन्य भावों को भी बखूबी दिखाया जाता है. ये बात भी किसी से छिपी नहीं है कि भोजपुरी यूट्यूब किसी अन्य भाषी यूट्यूब के मुकाबले अपने गानों को लेकर अधिक अनूठे ढंग से अपने पैर पखार चुकी है. आये दिन हम किसी न किसी भोजपुरी गाने को मिलियन क्लब में शामिल होते देखते हैं. इसी बीच एक और भावों में लिप्त भोजपुरी सॉन्ग रिलीज़ हो चुका है. जिसमें आप विदाई के समय एक पिता की बेबसी को देख सकेंगे. यूट्यूब पर रिलीज़ हुआ नया भोजपुरी गाना बाबूजी के पगड़ी आपको भी भावुक कर देगा.
गाना एक गरीब मजबूर पिता के भावों को दिखाता है. जो संवेदनाओं से भरा हुआ है. ये गाना संवाद के साथ-साथ बाल विवाह को लेकर भी समाज के लिए एक मज़बूत संकेत देने में सफल रहा है. गाने को आनंद मोहन और नीतू श्री ने अपनी आवाज़ दी है. जहाँ इस गाने पर उन्होंने एक बातचीत के दौरान कहा, शादी जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है जिसमें कई भाव एक साथ जुड़े होते हैं. इसमें सामाजिक परिवेश और गरीबी-अमीरी जैसी चीज़ें भी इंसान के भावों को ठेस पहुंचाती हैं. एक गरीब की बेटी का मर्म जिसे हर कोई नहीं समझ सकता हमने इस गाने से वही दर्शाने की कोशिश की है.
गाने की म्यूजिक वीडियो में आनंद मोहन, निशा तिवारी, मुस्कान ठाकुर और राजू आदि कलाकार ख़ास रूप में नज़र आ रहे हैं. जहां इस गाने की लिरिक्स अनिल मिश्रा ने लिखी है. म्यूजिक शिशिर पांडेय का है. डीओपी रंजीत कुमार सिंह ने बनाया है. पीआरओ रंजन सिन्हा के साथ कोरियोग्राफी बब्बू भाई की है. गाना लोगों तक भावों को पहुंचाने में कामयाब नज़र आता है.
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…
जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम…
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…
वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी टीम तैयार कर रहे हैं। ट्रंप ने…