Advertisement

यूट्यूब पर धमाल मचा रही निरुहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म बॉर्डर, 4 दिन में मिले 8 मिलियन से ज्यादा व्यूज

भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव और निरुहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म बॉर्डर यूट्यब पर वायरल हो रही है. देशभक्ति पर आधारित बॉर्डर फिल्म को 4 दिनों में ही 8 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. फिल्म में आम्रपाली दुबे और निरुहुआ की रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही है. आम्रपाली के सेक्सी लटके झटके फिल्म में काफी पसंद किए जा रहे हैं.

Advertisement
यूट्यूब पर धमाल मचा रही निरुहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म बॉर्डर, 4 दिन में मिले 8 मिलियन से ज्यादा व्यूज
  • October 3, 2018 1:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरुहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म बॉर्डर यूट्यूब पर वायरल हो रही है. फिल्म में निरुहुआ सेना की वर्दी में जबरदस्त एक्शन सीन करते नजर आ रहे हैं. बॉर्डर फिल्म यूट्यूब पर आग रही है. वहीं फिल्म में आम्रपाली के लटके झटके काफी पसंद किए जा रहे है. आम्रपाली दुबे का सेक्सी लुक और हॉट अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है.  फिल्म को 4 दिनों में ही 8 मीलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. फिल्म में आम्रपाली दुबे संग निरुहुआ का रोमांस भी नजर आ रहा है.

बॉर्डर फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म देशभक्ति पर आधारित है, बॉडर्र फिल्म का निर्देशन संतोष मिश्रा और निर्माता प्रवेश लाल यादव हैं. फिल्म का कास्ट काफी दमदार है. फिल्म में करीब 60 से ज्यादा कलाकारों को कास्ट किया है. फिल्म के ट्रेलर के साथ -साथ फिल्म के गाने भी चर्चा का बिषय बने. वैसे भी यूपी-बिहार में निरहुआ की फैन फॉलोविंग कुछ ज्यादा ही है. फिल्म में यू-ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे भी हैं. फिल्म में आम्रपाली सलमा नाम की औरत का किरदार निभाया है.

यह फ‍िल्‍म भोजपुरी स‍िनेमा के चाहने वालों के बीच शानदार डायलॉग्‍स और गानों की वजह से चर्चा में है. यह ईद के मौके पर स‍िनेमाघरों में रिलीज हुई थी और उस वक्‍त भी इसने खूब धमाल मचाया था. अब यूट्यूब पर जब ये र‍िलीज हुई है तो लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म में आम्रपाली दुबे निरुहुआ की प्रेमीका रोल में नजर आ रही हैं. बता दें कि, आम्रपाली दुबे और निरुहुआ पहले भी कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं दोनों स्टार की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जाता है.

Dinesh Lal Yadav aka Nirahua’s starrer Border crosses 8 million views on YouTube in 4 days

https://youtu.be/dCmYUlCi03g

Video: आम्रपाली दुबे ने दी भागने की धमकी तो बिफर गए निरहुआ, गुस्से में कर दी काट देने की बात

भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे की फिल्म निरुहुआ हिंदुस्तानी 3 का पोस्टर रिलीज, दशहरे पर आएगी फिल्म

Tags

Advertisement