नई दिल्ली: भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा इन दिनों छाई हुई हैं. हाल ही में अभिनेत्री मुंबई से पटना पहुंची थीं जहां उन्होंने आमने-सामने अपने फैंस से बातचीत की. बता दें, बीते काफी समय से मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री से दूरी बनाए हुए हैं जहां उनका ध्यान इन दिनों टीवी की ओर अधिक है. भले ही मोनालिसा ने भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी समय से काम ना किया हो लेकिन उनके फैंस के दिलों में आज भी उनके लिए काफी प्यार है. भोजपुरी पट्टी के दर्शकों का इसी तरह का प्यार पटना एयरपोर्ट के बाहर देखने को मिला जब मोनालिसा मुंबई से बिहार आई थीं.
एयरपोर्ट से बाहर आते ही मोनालिसा को फैंस ने घेर लिया. इस बीच उन्होंने मीडिया को भी समय दिया. मोनालिसा ने कहा कि वह काफी दिनों बाद पटना आई हैं और यहां उन्हें लोगों का भरपूर प्यार मिला है. इतना ही नहीं मोना ने आगे बताया कि वह अपने टीवी सीरियल की शूटिंग के लिए पटना आई हैं हालांकि उन्होंने टीवी सीरियल का नाम उजागर करने से इंकार कर दिया. उन्होंने अपने प्रोजेक्ट को फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज़ बताया है. जब उनसे भोजपुरी इंडस्ट्री में चल रही कंट्रोवर्सी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.
इस दौरान जब अभिनेत्री से राजनीति में कदम रखने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से फ़िल्मी अदाकारा हैं और वह कभी भी राजनीति में कदम नहीं रखेंगी. बता दें, मोनालिसा भी बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. सपना चौधरी की ही तरह उन्होंने खिताब तो अपने नाम नहीं किया था लेकिन उनकी फॉलोविंग में चार चांद जरूर लग गए थे. उससे पहले मोनालिसा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री और बांगला इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं. इसके बाद उन्होंने हिंदी टीवी इंडस्ट्री का रुख किया जहां आज वह टीवी की दुनिया में काफी नाम कमा चुकी हैं.
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…