नई दिल्ली, इस समय भोजपुरी इंडस्ट्री के दो बड़े कलाकार विवाद का सामना कर रहे हैं. जहां एक ओर पवन सिंह अपने निजी जीवन को लेकर सूर्खियों में है तो वहीं खेसारी लाल यादव भी अपने सोशल मीडिया विवाद को लेकर चर्चा में हैं. लेकिन इसी बीच खेसारी लाल का नथुनिया गाना जमकर वायरल हो गया है.
सोशल मीडिया पर खेसारी लाल को पवन सिंह के फैन द्वारा भद्दी गाली और उनकी पत्नी व बेटी के साथ दुष्कर्म करने की धमकियों के बाद खेसारी लाल चर्चा में हैं. जहां उन्होंने इसकी शिकायत बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार से करते हुए कार्रवाई की मांग भी की थी. लेकिन इन सबके अलावा अब खेसारी लाल एक ओर बात को लेकर हेडलाइन्स में नज़र आ रहे हैं. दरअसल अभिनेता का गाना नथुनिया रिलीज़ हो चुका है.
खेसारी लाल यादव ने अपना नया गाना नथुनिया रिलीज़ कर दिया है. ये गाना उन्होंने यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया. जहां अब तक इसे 17 लाख लोग देख चुके हैं. ये गाना खेसारी लाल के लिए अहमियत रखता है. जहां खेसारी लाल अपने विवादों के चलते गाने पर अपील करते नज़र आ रहे है. उन्होंने अपने फैंस से इस गाने को वायरल करने को कहा है जिससे उनके विरोधियों का मुँह बंद हो जाए.
खेसारी लाल के साथ इस गाने में रोमांस का जोरदार तड़का लगाने स्प्लिट्सविला फेम अर्शिया अर्शी नज़र आ रही हैं. अब ये गाना यूट्यूब पर भी ताबड़तोड़ ट्रेंड कर रहा है. जहां उनकी और अर्शिया की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
भोजपुरी के बड़े अभिनेता खेसारी लाल यादव ने बिहार के सीएम नितीश कुमार से अब खत लिखकर मदद मांगी है. उन्होंने न सिर्फ मुख्यमंत्री नितीश कुमार को बल्कि मंत्री संजय झा को भी खत लिखा है. दरअसल उन्होंने पिछले दिनों पवन सिंह के एक फैन द्वारा उनकी बेटी और पत्नी पर किये गए भद्दे कमेंट्स को लेकर कार्रवाई की मांग की है. उनकी मांग है कि इस मामले पर कार्रवाई की जाए नहीं तो वह बिहार छोड़ देंगे.
खेसारी लाल यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार और मंत्री संजय झा को लिखी चिट्ठी में कहा है कि यूट्यूबर जिसका नाम गौतम सिंह है उसने अभिनेता की बेटी और पत्नी के साथ दुष्कर्म करने की धमकी दी है. धमकाने के अलावा भी गौतम ने उनका जीना मुहाल कर रखा है. उन्होंने इस युट्यूबेर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा, “सरकार इस दिमागी तौर पर खराब और जहीले इंसान के खिलाफ कार्रवाई करे.”
यह भी पढ़े:
गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…