Advertisement

Bhojpuri Version Of Shrivalli : श्रीवल्ली के भोजपुरी वर्शन ने इंटरनेट पर लगाई आग, भैंसों के बाच खेतों में हुई शूटिंग

Bhojpuri Version Of Shrivalli  नई दिल्ली, Bhojpuri Version Of Shrivalli  साउथ की सुपर हिट फिल्म पुष्पा का तो जादू उसके गानों में भी बखूबी नज़र आया. अब इसी फिल्म के श्रीवल्ली सांग का भोजपुरी रीमेक बन कर इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. जानिये गाने में क्या कुछ है ख़ास. साउथ की सुपर स्टार अल्लू […]

Advertisement
Bhojpuri Version Of Shrivalli : श्रीवल्ली के भोजपुरी वर्शन ने इंटरनेट पर लगाई आग, भैंसों के बाच खेतों में हुई शूटिंग
  • February 6, 2022 7:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Bhojpuri Version Of Shrivalli 

नई दिल्ली, Bhojpuri Version Of Shrivalli  साउथ की सुपर हिट फिल्म पुष्पा का तो जादू उसके गानों में भी बखूबी नज़र आया. अब इसी फिल्म के श्रीवल्ली सांग का भोजपुरी रीमेक बन कर इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. जानिये गाने में क्या कुछ है ख़ास.

साउथ की सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने जितनी सक्सेस हासिल की है कुछ वैसी ही सक्सेस फिल्म के गांव को भी मिली. इंटनेट पर लोग इन गानों को खूब पसंद कर रहे हैं. जहां गाने श्रीवल्ली की बात है, अल्लू अर्जुन का सिग्नेचर स्टेप भी काफी फेमस रहा. जिसमे कंधे को झुका कर बाकी इंटरनेट पर सोशल मीडिया यूज़र्स भी ताल से ताल मिलते नज़र आये.

शूटिंग में है बिहारी फील

अब गाने का भोजपुरी वर्ज़न भी आ चूका है. जहां इसे और भी देसी स्टाइल में दिखाया गया है. इस भोजपुरी वर्ज़न को राहुल रॉय, कुमार मनीष सिंह और कुंवर अभ‍िनव आदित्‍य जैसे सिंगर्स ने गया है. गाने के लिरिव्स बदल दिए गए हैं पर धुन ताल और फील बिलकुल पुरानी वाली श्रीवल्ली की ही है. इस गाने से पुष्पा फिल्म के गानों को अचानक एक अलग ही लेवल का बूस्ट मिल गया है. गाने में बिहार की फील को देखा जा सकता है. जहाँ गाने की शूटिंग गांव में भैंसों के बीच की गयी है.

श्रीवल्ली ओरिजिनल का है क्रेज़

हालाँकि भोजपुरी इंडस्ट्री में हिंदी गानों का रीमेक बनना कोई नयी बात नहीं है. पहले भी पानी पानी जैसे गानों ने इनेर्नेट पर धूम मचाई है. अब श्रीवल्ली जिसका ओरिजिनल हिंदी रीमेक भी काफी तेहेलका मचा चूका है का भी भोजपुरी वर्ज़न चर्चा में बना हुआ है.

यह भी पढ़ें:

Omicron: ओमिक्रॉन पर सख्त केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ाई मौजूदा कोविड गाइडलाइन्स

Drink Decoction to Increase Immunity इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पिएं काढ़ा

 

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement