नई दिल्ली, भोजपुरी गानों का क्रेज़ तो जैसे दिन दो गुनी और रात चौगुनी रफ़्तार पकड़ रहा है. हिंदी के कई ब्लॉकबस्टर गीत जब अपने भोजपुरी रूप में कदम रखते हैं तो उन्हें ओरिजिनल से अधिक पसंद किया जाता है. ऐसा ही हो रहा है उर्मिला-सलमान के गीत सबकी बराते आयीं के भोजपुरी वर्ज़न पर.
1999 में सलमान और उर्मिला की हिंदी फिल्म जनम समझा करो को तो आप देख ही चुके होंगे. इस फिल्म का एक गाना आज भी सभी की जुबान पर रहता है. ये गाना है सबकी बाराते आयीं. लेकिन बीते सालों में इस गाने के कई वर्ज़न देखने को मिले हैं. हिंदी में ही इसका अलग वर्ज़न सामने आया था. लेकिन जो बात भोजपुरी के सांग वर्ज़न में है वो बात शायद हिंदी में नहीं. यही बताने आ गया है इस गाने का भोजपुरी वर्ज़न सबकी बारातें आयीं, जिसमें आप भोजपुरी अभिनेता राकेश मिश्रा को देख सकते हैं.
सबकी बारातें आयीं का अब भोजपुरी वर्ज़न भी सामने आ चुका है. जिसको दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी इस गाने को जबरदस्त व्यूज मिल रहे हैं. गाने को 10 अप्रैल यानि रविवार को यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया है. गाने में राकेश मिश्रा के अपोजिट शिल्पी राज और सृष्टि बी नज़र आ रही हैं. गाने में शादी के रिवाज़ों को फिल्माया गया है. जो आपको काफी एंटरटेन करेगा. गाने में राकेश मिश्रा की परफॉरमेंस को देख कर उनके फैंस काफी प्रशंसा कर रहे हैं.
इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 24 घंटों के अंदर ही 6 लाख व्यूज मिल चुके हैं. जहां गाने को टिप्स भोजपुरी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है. गाने को अपनी आवाज़ खुद राकेश मिश्रा ने ही दी है. उनके साथ जुगलबंदी करती शिल्पी राज को देखा जा सकता है. जहां गाने के बोल लिखे हैं, रजनीश चौबे ने और गाने को निर्देशित किया है छोटू रावत ने. अब देखना ये है कि आगे ये गाना क्या क्या रिकॉर्ड बनाता है.
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…
दिल्ली में सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आया।…
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…