नई दिल्ली : भोजपुरी इंडस्ट्री के गाने हर त्योहार को और भी मजेदार बना देते हैं. अब चाहे वो होली हो सावन हो या फिर तीज ही क्यों ना हों. तीज के अवसर पर तृप्ति सिन्हा ने भी अपना तीज स्पेशल सॉन्ग रिलीज़ कर दिया है. इस गाने का नाम है ‘करिले तीज के व्रत ऐ भोला’ जिसे ख़ास तीज के त्योहार के लिए बनाया गया है.
त्योहारी मौसम में कोई भी त्योहार बिना गीत-संगीत के हमारे यहां संभव ही नहीं है. यही कारण है कि भोजपुरी इंडस्ट्री हर त्योहार के लिए अपना नया गाना लेकर तैयार रहती है. अब तीज के पावन अवसर पर व्रत को लेकर भोजपुरी में अंकित पीयूष (पियूष राज) (Ankit Piyush) और तृप्ति सिन्हा (Tripti Sinha) का तीज स्पेशल गाना ‘करिले तीज के व्रत ऐ भोला’ रिलीज हो चुका है. इस गाने को तृप्ति सिन्हा ने गाय है. इस गाने में एक्टर पियूष राज और तृप्ति सिन्हा ने एक साथ अभिनय भी किया है. जहां गाने में दोनों अपनी अदाकारी से लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं.
बता दें, कुछ समय पहले ही सॉन्ग में दिखाई देने वाले अंकित भी कई सावन स्पेशल गाने कर चुके हैं. उनके सभी त्योहार स्पेशल सॉन्ग्स में लोगों ने उन्हें अब तक खूब प्यार दिया है. इस बार भी लोग उन्हें खूब प्यार और आशीर्वाद दे रहे हैं. अंकित आज भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के उभरते कलाकारों में से एक हैं, जो आए दिन कुछ नया करने की कोशिश करते रहते हैं. ‘करिले तीज के व्रत ऐ भोला’ गाने को लेकर सिंगर तृप्ति सिन्हा काफी उत्साहित नजर आ रही हैं. हाल ही में एक समाचार चैनल को उन्होंने अपना ये अनुभव सुखद और भक्तिमय बताया है. अब यह गाना रिलीज हो चुका है.’ गीतकार मनीष राज और संगीतकार सावन कुमार हैं ने इस गाने को बनाने में मदद की है. अब ये सॉन्ग रिलीज़ हो गई है.
IND vs PAK: मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के आते ही टीम से बाहर हुआ ये बेहतरीन खिलाड़ी, करियर पर लगी तलवार
साल 2024 में हॉरर फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। इस साल ‘स्त्री 2’ ने…
बद्रीनाथ धाम के चिल्लई कलां की डल झील के पास उर्वशी जलधारा जम गई है.…
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…