Advertisement

भोजपुरी : पहली बार बनने जा रही Biopic, IT प्रोफेशनल सुनाएंगे Nirahua की कहानी

नई दिल्ली : बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा हर जगह बायोपिक का चलन बहुत है. अब क्षेत्रीय सिनेमा भी इस चलन को अपना रहा है. जहां क्षेत्रीय सिनेमा में सबसे लोकप्रिय सिनेमा माना जाने वाला भोजीवुड भी अब अपनी पहली बायोपिक बनाने जा रहा है. जी हां! अब बिहारवुड में भी पहली बायोपिक बनने जा […]

Advertisement
भोजपुरी : पहली बार बनने जा रही Biopic, IT प्रोफेशनल सुनाएंगे Nirahua की कहानी
  • August 9, 2022 9:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा हर जगह बायोपिक का चलन बहुत है. अब क्षेत्रीय सिनेमा भी इस चलन को अपना रहा है. जहां क्षेत्रीय सिनेमा में सबसे लोकप्रिय सिनेमा माना जाने वाला भोजीवुड भी अब अपनी पहली बायोपिक बनाने जा रहा है. जी हां! अब बिहारवुड में भी पहली बायोपिक बनने जा रही है वो भी किसी और की नहीं बल्कि भोजपुरी सिनेमा के ही निरहुआ उर्फ़ दिनेश लाल यादव के जीवन पर आधारित.

निरहुआ पर बनेगी बायोपिक

भोजपुरी स्टार और हाल ही में आजमगढ़ से सांसद बनकर भाजपा का कमल खिलाने वले निरहुआ के जीवन पर आधारित बायोपिक बनने जा रही है. इस फिल्म में उनके जीवन से जुड़े सभी उतार चढ़ावों को दिखाया जाएगा. अभिनेता से नेता तक के सफर को फिल्म के तौर पर उतारा जाएगा. इस फिल्म के निर्माता भी कुछ ख़ास हैं जो कोई फ़िल्मी अनुभव नहीं रखते हैं. IT प्रोफेशनल अशोक प्रसाद (अभिषेक) भोजपुरी सिनेमा की पहली बायोपिक बनाने जा रहे हैं. उनकी ये पहली फिल्म होने जा रही है जिसका वह निर्माण करेंगे. अशोक पिछले बीस सालों से बतौर IT प्रोफेशनल काम कर रहे हैं.

कौन है प्रोड्यूसर?

कई फिल्ड में हाथ आज़माने और काम करने के बाद अब वह अपनी पहली फिल्म प्रोड्यूस करने जा रहे हैं. उन्होंने अपने बैनर आईईव एरा फिल्म्स के बैनर तले हिंदी सहित कई रीजनल भाषाओं की फिल्में प्रोड्यूस करने का काम शुरू कर दिया है. अशोक प्रसाद अभिषेक को देश के सबसे युवा फिल्म निर्माता के रूप में देखा जाता है. उन्होंने रवि किशन (Ravi Kishan), दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) समेत कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम भी किया है. वह कई शॉर्ट फिल्म्स भी प्रोड्यूस कर चुके हैं.

फिल्म का नाम

अब वह भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे पहली बायोपिक लेकर आ रहे हैं. उनकी इस बायोपिक का नाम ‘अभिनेता से राजनेता’ होगा. जिसमें निरहुआ उर्फ़ दिनेश लाल यादव के अभिनेता से नेता के सफर को दिखाया जाने वाला है.

 

Advertisement