भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) आज सिनेमा जगत का अहम चेहरा बन चुकी हैं. आज की तारीख में किसी भी गाने को अगर उनकी आवाज मिल जाती है तो उसका हिट होना तय माना जाता है. ऐसे में उनकी और एक्ट्रेस श्वेता महारा (Shweta Mahara) की जोड़ी इन दिनों यूट्यूब पर गदर मचा रखी है. ऐसे में इनका म्यूजिक वीडियो (Music video) ‘रेलिया रे’ (Reliya Re) कोहराम मचा ही रहा है. तो वहीं नदी बिच नैया डोले ने तो गर्दा ही उड़ा दिया है. इस कड़ी उनका एक और गाना भउजी के देवरा ने आग लगाना शुरू कर दिया है.
शिल्पी राज के गाने ‘भउजी के देवरा’ (Bhauji Ke Devra) को श्वेता शर्मा (Shweta Sharma) पर फिल्माया गया है. श्वेता पूरे गाने में खांटी देसी अन्दाज में कहर बरपा रही हैं. उनकी हॉट अदाएं किसी को भी दीवाना बना लेने वाली हैं. इस गाने को सारेगामा हम भोजपुरी (Saregama Hum Bhojpuri) के यूट्यूब चैनल (Bhojpuri Song on Youtube) पर बीते दिनों रिलीज किया गया. साथ ही वीडियो कैप्शन में लिखा गया है, होली के रंग में रंगी यूपी – ‘बिहार के हर लड़किया के चेहरा .. जब खेली संगे भउजी के देवरा…’ इस वीडियो के रिलीज होते ही महज कुछ घंटों में 13 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.
होली (Holi Festival) आने को 1 माहीने से ज्यादा समय बचा हुआ है. लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) के स्टार तैयारियों में अभी से ही पूरा दमखम झोंक रहे हैं. भउजी के देवरा गाने को शिल्पी राज (Shilpi Raj) और राकेश मिश्रा ने गाया है. वहीं इस म्यूजिक अल्बम में भोजपुरी की छोटी मिशाइल (Bhojpuri Holi song) एक्ट्रेस श्वेता शर्मा अपनी ग्लैमरस अदाओं से लाखों फैंस का दिल लूट रही हैं. गाने में उनका सिजलिंग डांस मूव्स (Sizzling Dance Moves) और राकेश संग रोमांस तो गजबै ढ़ा रहा है. इस गाने के कंपोजीटर नदीम श्रवन हैं और चंदन यदुवंशी ने इसके बोल तैयार किए हैं जबकि छोटू रावत इसके म्यूजिक डायरेक्टर हैं.
एक महिला की दुनिया बहुत छोटी होती है. उसका पूरा जीवन उसके पति, बच्चों और…
फूलपुर में 32 राउंड तक वोटों की गिनती हुई है। इसमें भाजपा ने बढ़त बनाए…
महाराष्ट्र में यह देखना भी दिलचस्प होगा कि पार्टियों के बंटवारे के बाद कौन सा…
बारामती की विधानसभा सीट पर पिछले 57 सालों से पवार परिवार का कब्जा है. यहां…
फूलपुर में 32 राउंड तक वोटों की गिनती हुई है। इसमें भाजपा ने बढ़त बनाए…
चक्रवाती तूफान के प्रभाव के कारण 35 किमी प्रति घंटे से 45 किमी प्रति घंटे…