नई दिल्ली : बात अगर बिहार की हो तो यहां का गीत हमेशा से ही सरकार और सत्ता पर तंज करने का काम करता रहा है. अब चाहे नेहा राठौर का, ‘का बा’ हो या फिर ‘सखी सइयां तो खूब ही कमात हैं’. गीत से बेहतर तंज कसने का माध्यम आम जनता के पास शायद […]
नई दिल्ली : बात अगर बिहार की हो तो यहां का गीत हमेशा से ही सरकार और सत्ता पर तंज करने का काम करता रहा है. अब चाहे नेहा राठौर का, ‘का बा’ हो या फिर ‘सखी सइयां तो खूब ही कमात हैं’. गीत से बेहतर तंज कसने का माध्यम आम जनता के पास शायद ही कुछ और रहा हो. इसी कड़ी में एक और वीडियो सॉन्ग खूब वायरल हो रहा है जिसमें बिहार के युवाओं का दर्द दिखाया गया है और तेजस्वी यादव से नौकरी मांगी जा रही है.
रोजगार की उम्मीद में बना ये गीत बिहार के युवाओं को राज्य सरकार पर एक तंज के समान है. जहां गाने में सरकार से कोई उम्मीद ना होने की बात कही जा रही है. इस गाने को सिंगर टुनटुन यादव (Tuntun Yadav) और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है जिसका नाम ‘दिन नियरा गइल’ (Din Niyra Gail) है. गाना रिलीज़ होने के साथ ही खूब पसंद किया जा रहा है.
‘दिन नियरा गइल’ गाने में बिहार के युवाओं द्वारा बेरोजगारी की पीड़ा को RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव तक लेकर जाने की बात कही गई है. गाना गाते हुए गायक तेजस्वी यादव से सत्ता में आकर रोजगार के लिये कुछ करने की उम्मीद जता रहा है. टुनटुन यादव और शिल्पी राज की आवाज में इस गाने को बेहद खूबसूरत ढंग से फिल्माया गया है. दोनों का संवाद भी गाने में आपके दिल को छू लेगा. गाना कहीं न कहीं राजनीति से जुड़ा हुआ है. बता दें, विधानसभा चुनावों के समय में तेजस्वी ने रोजगार का वादा किया था. जिसके बाद से ही बिहार के युवा यादव सरकार में उनसे उम्मीद लगाए बैठे हैं. अब ये गाना सच में उनका दर्द बयां कर रहा है.
National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन