Advertisement
  • होम
  • भोजपुरी सिनेमा
  • Bhojpuri Song : खेसारी लाल के होली गाने मचा रहे तहलका, ट्रेंडिंग में चल रहे हल्फा के 1 मिलियन व्यूज पार…

Bhojpuri Song : खेसारी लाल के होली गाने मचा रहे तहलका, ट्रेंडिंग में चल रहे हल्फा के 1 मिलियन व्यूज पार…

नई दिल्ली : New Delhi  भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) इन दिनों अपने होली के गानों को लेकर काफी चर्चा में हैं. इन दिनों उनके गानों की बहार है. उनका कोई भी वीडियो रिलीज होते ही छा जा रहा है. वहीं दर्शकों से खेसारी के गानों को खूब प्यार भी मिल […]

Advertisement
  • February 7, 2022 3:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली : New Delhi 

भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) इन दिनों अपने होली के गानों को लेकर काफी चर्चा में हैं. इन दिनों उनके गानों की बहार है. उनका कोई भी वीडियो रिलीज होते ही छा जा रहा है.

वहीं दर्शकों से खेसारी के गानों को खूब प्यार भी मिल रहा है. ऐसे में उनका एक दिन पहले ही रिलीज हुआ भोजपुरी गाना ‘माँझी के मूस’ (Bhojpuri gana Manjhi Ke Moose) यूट्यूब पर जमकर ट्रैंड कर रहा है.

इस गाने के वीडियो ने इंटरनेट पर कोहराम मचा रखा है. होली के मौके पर रिलीज हुए इस गाने को दर्शकों की ओर से भी खूब सराहा जा रहा है.

होली की मस्ती में डूबी एक्ट्रेस

 ‘माँझी के मूस’ (Manjhi Ke Moose) गाने को वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. इस गाने के वीडियो में खेसारी लाल अपनी को-एक्ट्रेस के साथ जमकर थिरक रहे हैं.

दोनों होली के रंगों के बीच खूब छेड़ रहे हैं. वहीं, ब्लैक कलर की चमचमाती ड्रेस में एक्ट्रेस भी बला से कहर ढ़ा रही हैं. वो इसमें अपने हुस्न का जादू बिखेर रही हैं. एक तरह से वे होली

के मौके पर दर्शकों को इस गाने के वीडियो को सुनने और देखने पर मजबूर कर रही हैं. ये गाना खबर लिखे जाने तक यूट्यूब पर 21वें नंबर ट्रैंड कर रहा है. खबर लिखे जाने तक इस गाने

को दो मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका था. वहीं एक लाख से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके थे.

गाने की सहयोगी टीम

अगर भोजपुरी होली गीत ‘माँझी के मूस’ के मेकिंग की बात करें तो इसे खेसारी लाल यादव ने अपने सुर से सजाया है. इसके बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं. म्यूजिक डायरेक्टर आर्या शर्मा हैं.

वीडियो डायरेक्टर सुशांत चंदन हैं.

वेलेंटाइन्स-डे के दिन अक्षरा सिंह से होगा रोमांस

आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव इन दिनों अक्षरा सिंह (Khesari lal yadav-Akshara Singh) के साथ वैलेंटाइन्स डे (Valentines Day Special) के मौके के लिए किसी स्पेशल

सॉन्ग की शूटिंग कर रहे हैं. जिसकी एक झलक खेसारी लाल ने अक्षरा के साथ अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया. जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

यह भी पढ़ें 

Bhojpuri Cinema :  कलुआ के साथ जल्द ही रोमैंस करेंगी यामिनी सिंह, हाईट में मर्दों को देती हैं मात, देखें हॉट फोटोज. 

Tags

Advertisement