Advertisement

Bhojpuri Song : Pawan Singh के Lollypop Lagelu गाने पर झूमे चाइनीज़, रेस्टोरेंट में गाने पर परफॉर्म करते वीडियो वायरल

नई दिल्ली : New Delhi  भोजपुरी इंडस्ट्री के रिकॉर्ड मशीन पवन सिंह (Pawan Singh) का स्टारडम सिर्फ लोक भाषा भोजपुरी तक ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जमकर तहलका मचा रहा है. साल 2008 में उनका गाया हुआ ब्लॉकबस्टर भोजपुरी सॉन्ग लॉलीपॉप लागेलु एवरग्रीन बना हुआ है. भारत, पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका छोड़िये चीन में भी […]

Advertisement
Bhojpuri Song : Pawan Singh के Lollypop Lagelu गाने पर झूमे चाइनीज़, रेस्टोरेंट में गाने पर परफॉर्म करते वीडियो वायरल
  • February 4, 2022 5:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली : New Delhi 

भोजपुरी इंडस्ट्री के रिकॉर्ड मशीन पवन सिंह (Pawan Singh) का स्टारडम सिर्फ लोक भाषा भोजपुरी तक ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जमकर तहलका मचा रहा है. साल 2008 में उनका गाया हुआ ब्लॉकबस्टर

भोजपुरी सॉन्ग लॉलीपॉप लागेलु एवरग्रीन बना हुआ है. भारत, पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका छोड़िये चीन में भी इस गाने धूम मची हुई है. बल्कि वहां की भाषा एकदम अलग है, जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया

पर पवन सिंह का लॉलीपॉप लागेलु गाने (lollypop lagelu) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं. जिसे चीन के किसी रेस्टोरेंट में पार्टी कर रहे चीनी लोगों द्वारा गाया जा रहा है.

लालीपॉप पर जमकर झूमे चीनी

वायरल हो रहे वीडियो में पवन सिंह के गाने को कई लोग साथ मिलकर गाते नजर आ रहे हैं. साथ ही जमकर झूम भी रहे हैं. क्लिप में गाना खत्म होते ही एक व्यक्ति इस भोजपुरी गाने का मतलब समझा रहा है. और अपनी भाषा में पवन सिंह की तारीफ भी कर रहा हैं. कुछ भी हो जब पवन सिंह ने चीनियों के मुहं से भोजपुरी गवा दिया. तो किसी भी देश में भोजपुरी को अहम पहचान दिलाई जा सकती है. आपको बता दें आज की तारीख में भोजपुरी गानों को लंदन, सिंगापुर, मलेशिया, जैसे कई देशों में सुना व देखा जा सकता हैं.

कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं पवन

जानकारी के मुताबिक इन दिनों पवन सिंह कई फिल्मों की शूटिंग के लिए लंदन गए हुए हैं. यशी फिल्म्स के एमडी अभय सिन्हा के साथ इनकी कई फिल्मों की एक साथ डील है. इनमें से उनकी सदा सुहागन फिल्म की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है. इसके अलावा पवन सिंह का 5 फरवरी को भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन रानी चटर्जी के साथ भोजपुरी सॉन्ग सेम 2 सेम रिलीज होने जा रहा है. गाने का पोस्टर सोशल मीडिया पर हाल ही में शेयर किया जा चुका है. इस गाने का निर्माण प्रेम राय ने किया है. इससे पहले 5 जनवरी को पवन ने ‘आ जईहे 5 के’ रिलीज किया था, जो मौजूदा वक्त में 26 मिलियन से ज्यादा व्यूज पार कर चुका है.

यह भी पढ़ें 

Bhojpuri Cinema: अब Sunny Leoni के साथ जलवा बिखेरेंगे Khesari Lal Yadav, जानें किस मंच पर आएंगे एक साथ  

Advertisement