Advertisement
  • होम
  • भोजपुरी सिनेमा
  • Bhojpuri Song : टॉलीवुड के ऊपर सवार हुआ भोजपुरियावुड, Rashmika Mandana के Srivalli सॉग का भोजपुरी वर्जन रिलीज, जल्दी देखें…

Bhojpuri Song : टॉलीवुड के ऊपर सवार हुआ भोजपुरियावुड, Rashmika Mandana के Srivalli सॉग का भोजपुरी वर्जन रिलीज, जल्दी देखें…

नई दिल्ली : New Delhi  अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा के श्रीवल्ली Srivalli  और सामंथा पर फिल्माए गए आइटम सॉग ऊ ओंतावा पर कहीं रिमेक्स बना रहा है तो कोई इसका अपना नया वर्जन रिलीज कर रहा है. हाल ही में इसके भोजपुरी वर्जन भी लॉन्च हो चुके हैं. इसे एक नहीं […]

Advertisement
Bhojpuri Song : टॉलीवुड के ऊपर सवार हुआ भोजपुरियावुड, Rashmika Mandana के Srivalli सॉग का भोजपुरी वर्जन रिलीज, जल्दी देखें…
  • February 5, 2022 1:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली : New Delhi 

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा के श्रीवल्ली Srivalli  और सामंथा पर फिल्माए गए आइटम सॉग ऊ ओंतावा पर कहीं रिमेक्स बना रहा है तो कोई इसका अपना नया वर्जन रिलीज कर रहा है. हाल ही में इसके भोजपुरी वर्जन भी लॉन्च हो चुके हैं. इसे एक नहीं बल्कि दो गायकों ने अपनी आवाज से सजाया है.

‘श्रीवल्ली’ Srivalli गाने पर डेविड वॉर्नर ने बनाई रील

‘पुष्पा’ का ‘श्रीवल्ली’ Srivalli गाना जो कि अब दुनियाभर में मशहूर हो चुका है. जिस पर आम से लेकर तमाम नामचीन चेहरे भी अपने वीडियो रिक्रिएट कर फैंस फॉलोइंग बढ़ा रहे हैं. इस फेहरिस्त में ऑस्ट्रेलिया के कंगारू बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का नाम सबसे पहले आता है और उनके बाद भारतीय टीम के क्रिकेटर्स ने भी इस गाने पर रील शेयर की है. बल्कि अब तो इसका भोजपुरीकरण भी हो चुका है. भोजपुरी के सिंगर्स भी अपने फैंस का अटेंशन लेने में कहीं कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ‘श्रीवल्ली’ गाने को राहुल रॉय और मोहन बाबू ने भोजपुरी एक्सेंट में गाया है, जो सुनने में काफी मजेदार लग रहा है.

भोजपुरिया गायकों दी नई पहचान

इन दोनों ही युवा सिंगर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर गाने को शेयर किया है. राहुल ने इस गाने को ऑडियो वर्जन में RR Records Bhojpuri यूट्यूब पर रिलीज किया है तो वहीं मोहन ने Mohan Babu Official पर जारी किया है. राहुल ने श्रीवल्ली का टाइटल ‘गजब का रूप’ दिया है वहीं मोहन के बोल ‘तोहर झलक श्रीवल्ली बतियां करे तू हर्फी…’

असली गाने ज्यादा हिट हो रहे डुप्लीकेट गाने

वहीं अगर पुष्पा के ओरिजनल सॉग के बारे में बात करें तो इस गाने के हिंदी वर्जन को यूट्यूब पर 15 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस गाने को जावेद अली ने आवाज दी है. वहीं इसके तेलुगू वर्जन को भी 3 करोड़ से ज्यादा बाद देखा जा चुका है. गाने को तेलुगू वर्जन में सिद श्रीराम ने गाया है.

यह भी पढ़ें 

Bhojpuri Song : Shilpi Raj और Rakesh Mishra के Holi Song भउजी के देवरा ने लगाई आग, Shweta Sharma का सिजलिंग मूव्स देख मचा बवाल! 

Advertisement