Advertisement

Bhojpuri Song : Arvind Akela कलुआ ने होली खेलते-खेलते कर दिया कांड, गाने का वीडियो वायरल..

नई दिल्ली :New Delhi  भोजपुरी एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela kallu) के होली म्यूजिक वीडियोज (Arvind Akela kallu Holi Song)  धूम मचा रहे हैं. इसी फेहरिस्त में कल्लू का शिल्पी राघावानी (Shilpi Raghwani) के साथ फिल्माया गया गाना हई ऑटो के ड्राइवर ट्रेंड कर रहा है. इस म्यूजिक वीडियो में कल्लू होली […]

Advertisement
  • February 9, 2022 10:55 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली :New Delhi 

भोजपुरी एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela kallu) के होली म्यूजिक वीडियोज (Arvind Akela kallu Holi Song)  धूम मचा रहे हैं. इसी फेहरिस्त में कल्लू का शिल्पी राघावानी (Shilpi Raghwani) के साथ फिल्माया गया गाना हई ऑटो के ड्राइवर ट्रेंड कर रहा है. इस म्यूजिक वीडियो में कल्लू होली खेलते-खेलते रोमांस करने में सराबोर हो जाते हैं. इसमें दोनों के बीच कमाल की बॉण्डिंग देखने को मिल रही है. इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं साथ ही इसकी खूब सराहना भी कर रहे हैं.

शिल्पी ने की दिल थाम देने वाली एक्टिंग

भोजपुरी गाना ‘हई ऑटो के ड्राईवर’ (Bhojpuri gaana Hayi Auto Ke Driver) के वीडियो को वेव म्यूजिक के ऑफीशियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. इसमें कल्लू को ऑटो चलाकर आते हुए दिखाया गया है. वही ग्लैमरस अवतार शिल्पी राघवानी (Shilpi Raghwani glamorous) को कल्लू का दिल थाम देने वाली कलानेत्री के तौर पर दिखाया गया है. कल्लू शिल्पी का रंग-रोगन औऱ चमक-दमक देखकर वहीं थम जाते हैं और उनसे रंग लगाने की बात करते हैं. इस दौरान दोनों जमकर डांस करते हैं. जबरदस्त डांस मूव्स लिए शिल्पी राघवानी भी शानदार रोमांस का तड़का लगाती हैं. वीडियो में शिल्पी राघवानी अपनी ग्लैमरस अदाओं के साथ दर्शकों को इस वीडियो सॉन्ग को देखने के लिए मजबूर कर रही हैं. तो वहीं दर्शकों का उनसे नजर हटा पाना मुश्किल हो रहा है.

गाने की मेकिंग टीम

अगर भोजपुरी गाना (Bhojpuri gana) ‘हई ऑटो के ड्राईवर’ (Hayi Auto Ke Driver)  के मेकिंग की बात की जाए तो इसे अरविंद अकेला कल्लू और अंजलि भारती ने मिलकर गाया है. दोनों की दमदार अवाज ने गाने में जान ही फूंक दी है. वहीं, शिल्पी राघवानी (Shilpi Raghwani) ने इस गाने में ग्लैमर का तड़का लगाकर चार चांद ही लगा दिया है, यही वजह है कि इसे देखकर फैंस और दर्शक पागल हो रहे हैं. इस गाने के बोल विक्की विशाल ने लिखे हैं और म्यूजिक डायरेक्शन प्रियांशु सिंह ने दिया है. वहीं वीडियो का डायरेक्शन आर्यन देव ने किया है.

‘यादव जी की बेटी गाकर विवादों में फंसे कल्लू

मालूम हो कि अरविंद ने एक स्टेज शो के दौरान ‘यादव जी के बेटी सपनवा में आती है’ (yadav ji ke beti Sapanwa Mein Aati hai Controversy) गाया था, जिसके बाद वो विवादों में आ गए. इसके जवाब में खेसारी लाल यादव ने लाइव आकर उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई थी. हालांकि, बाद में कल्लू भी लाइव आकर इस गाने के लिए माफी भी मांगी थी. फिलहाल अभी यह विवाद पूरी तरह से शांत नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें 

Bhojpuri Cinema : श्वेता महारा इस दाढ़ी वाले को कर रहीं हैं डेट, जन्मदिन पर इश्क का किया इजहार, जानें कौन है ये शख्स 

Advertisement