नई दिल्ली : अपने गानों से भोजपुरी इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी अदाकारों को नचाने वाली शिल्पी राज खुद भी बहुत चर्चा में रहती हैं. बीते दिनों कथित MMS वायरल होने के बाद वह काफी सुर्खियों में रहीं. आए दिन उनका कोई ना कोई गाना भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा होता है. लेकिन इस बार उनकी एक पोस्ट जमकर वायरल हो रही है. इस क्रिप्टिक में उन्होंने कुछ ऐसा लिखा है जिसे देखने वाला हर कोई चौंक रहा है.
शिल्पी राज ने अपने फेसबुक अकाउंट पर जो पोस्ट किया है वो काफी अजीब और डरा देने वाला है. कुछ देर पहले ये पोस्ट किया गया है जो इस समय काफी वायरल हो रहा है. पोस्ट करने के बाद इसे डिलीट कर दिया गया था लेकिन कई लोगों ने इसका स्क्रीन शॉट ले लिया था जो अब सुर्खियों में है. पोस्ट में शिल्पी राज लिखती हैं- ‘कोई भी काम मैं अच्छे से नहीं कर पाई ना पढ़ाई और ना संगीत… मैं क्या थी और क्या बन गई सच कहूं तो मैं आज एक कठपुतली जरूर बन गई, जो कि कुछ समझ नहीं आता क्या करू मां एक तुहि है, जो मुझे रोकी हो! लेकिन, अब मन करता है इस दुनिया में रहने का माफ करना आप’.
इस पोस्ट को लेकर शिल्पी राज के चाहने वाले लोगों के कमेंट्स आना शुरू हो गए हैं. एक सोशल मीडिया यूज़र ने उनकी इस पोस्ट पर कमेंट किया, ‘आप बहुत अच्छी कलाकार हैं. अगर आप सुसाइड करने जा रही हो तो ये गलत है. यह दुनिया काफी अच्छी और खूबसूरत है आपको ऐसा नहीं करना चाहिए.’ बता दें, शिल्पी राज भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी गायिका हैं. उनकी उम्र केवल 20 साल है. उनका जन्म देवरिया के एक गांव में 25 मार्च 2002 को हुआ था जिसके बाद उन्होंने देवरिया से 10 वीं और छपरा से 12 वीं की पढ़ाई पूरी की.
इसके बाद उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में गाना गाना शुरू किया और रातों रात उनकी आवाज़ फेमस हो गई. आज शिल्पी राज पावर स्टार पवन सिंह, ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव, रितेश पांडे, प्रमोद प्रेमी यादव, अरविंद अकेला कल्लू, अंकुश राजा, सर्वेश सिंह, गुंजन सिंह जैसे कई स्टार्स के साथ गाना गए चुकी हैं. और कई बड़ी भोजीवुड अभिनेत्रियों के लिए अपनी आवाज़ दे चुके हैं.
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…