नई दिल्ली : आए दिन की बात है कि भोजीवुड में हिंदी फिल्मों के हिट गानों का रीमेक बना दिया जाता है. इन्हीं में से कई गाने हिट भी हो जाते हैं जिनमें से एक खेसारी लाल का पानी-पानी था जो अब तक व्यूज कमा रहा है. हालांकि कुछ गानों का अपना आइकोनिक स्टाइल होता है जिसके लिए उन्हें सदियों तक जाना जाता है. इसके साथ छेड़छाड़ करने का हर्जाना शायद भोजपुरी इंडस्ट्री को भी उठाना पड़े.
बॉलीवुड के साथ-साथ भोजीवुड में भी रीमेक का चलन काफी जोरों पर है. जहां खेसारी लाल इस रेस में सबसे आगे हैं. वह कई बॉलीवुड गानों के रीमेक बनाकर उसपर ताबड़तोड़ व्यूज कमा चुके हैं. ऐसे में भोजीवुड की हिट मशीन ने एक और नया रीमेक तैयार कर लिया है. ये रीमेक बॉलीवुड की सदा बहार फिल्म दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे का है. गाने का नाम भी इसी गाने से लिया गया है जो ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’ है. इस गाने को अब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.
खेसारी लाल ने हाल ही में इस रीमेक गीत का टीज़र शेयर किया था. इस टीज़र को खूब प्यार दिया गया था. हालांकि जब गाना सामने आया तो लोगों ने इसे ट्रोल करना शुरू कर दिया. यूज़र्स का कहना है कि शाहरुख़ खान और काजोल का ओरिजिनल गाना ही अच्छा था इसका रीमेक नहीं बनना चाहिए था. बता दें, इस तरह की ट्रोलिंग पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले भी कई रीमेक गानों को ट्रोल किया जा चुका है. इनमें बॉलीवुड का रीमेक एक-दो-तीन भी शामिल है.
भोजपुरी गाने की बात करें तो इसमें आपको बैकग्राउंड डांसर्स देखने को मिल जाएंगे. जो कहीं ना कहीं गाने की फील को बिगाड़ रहे हैं. गाना रोमांटिक जरूर है लेकिन इससे वैसी फीलिंग नहीं आती है. अभिनेत्री के एक्प्रेशन्स भी कुछ ख़ास नहीं लग रहे हैं. वीडियो को रोमांस कम फ़्लर्ट कहना ज़्यादा संगत लगेगा. दोनों गानों की तुलना नहीं की जा सकती है. बता दें, इस गाने को भी खेसारी लाल ने ही अपनी आवाज़ दी है. अब लोग इस गाने को देख कर Old is Gold कह रहे हैं.
Mulayam Singh Yadav: मुलायम ने बेटे-भतीजे सहित पूरे परिवार को दिलाई सियासी पहचान, जानिए कौन-क्या बना
सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को…
क्वार्ट्ज को सोने में बदलने की दिलचस्प प्रक्रिया का खुलासा हुआ है। मनाश यूनिवर्सिटी में…
चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए चमकदार और दाग-धब्बों रहित त्वचा सबसे अहम…
मंगलवार (जनवरी 07, 2025) को बिहार के कैमूर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन साल पहले कूड़े के ढेर में मिला एक…
अभिनेता जयपुर से थे, जबकि सुतापा दिल्ली से थीं. कॉलेज के दिनों में वे दोनों…