नई दिल्ली, Bhojpuri Pushpa काफी समय से भोजपुरी भाषा में हिंदी के मशहूर गानों को सुनने का चलन बढ़ चुका है. इसी बीच पुष्पा का श्रीवल्ली लोग कैसे भूल सकते हैं. अब इसका भी भोजपुरी वर्ज़न आ चुका है. जो होली में भी रंग जमाता दिखाई देगा.
पुष्पा फिल्म का गाना श्रीवल्ली काफी तहलका मचा चुका है. इस गाने के बाद इसके कई वर्ज़न आये जहां अब भोजपुरी वर्ज़न भी आ चुका है. ये ख़ास वर्ज़न दर्शकों में गाने का क्रेज़ देखते हुए लॉन्च किया गया है. जहां अब सोशल ,मीडिया पर ये गाना काफी धूम मचा रहा है. इस गाने से अब पूरे इंटरनेट पर धूम मची हुई है. भोजपुरी गानों का होली के समय पर भी खूब चलन रहता है. ऐसे में होली का त्यौहार भी पास ही है. और इस गाने का इस दौरान सामने आना तो यही बताता है कि भोजपुरी श्रीवल्ली इस बार होली का रंग जमा देगी.
गाने को नीलकमल सिंह ने पेश किया है. गाने के बोल ‘पुष्पा की श्रीवल्ली’ रखे गए हैं. वीडियो में अभिनेत्री सृष्टि उत्तराखंडी ने अभिनय किया है. नीलकमल का ये गाना इस बार होली के त्यौहार पर खेसारी निरहुआ और आम्रपाली के गाने को भी बराबर की टक्कर देने के लिए तैयार है. जहां गाने को आधिकारिक रूप से यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया है.
गाने को सुनने वालों में इसकी दीवनगी देखी जा सकती है. जहां गाने को सुनकर एक फैन ने लिखा है, ‘इनकी आवाज़ में ज़रूर कोई जादू है, तभी ये करोड़ो लोगों के दिलों में राज करते हैं.’ तो वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा है, ‘नाइस सांग भइया जी, आप तो गर्दा उड़ा दिए.’ गाने पर अब तक मिलियन व्यूज आ चुके हैं.
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…
वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी टीम तैयार कर रहे हैं। ट्रंप ने…
पहले मध्य सप्ताह में, दिग्विजय सिंह राठी को घर के सदस्यों के वोटों के आधार…
यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक…