Advertisement

Bhojpuri Pushpa : पुष्पा के गाने का आया भोजपुरी वर्ज़न, गाना सुन लोग बोले- जे बात

Bhojpuri Pushpa  नई दिल्ली, Bhojpuri Pushpa  काफी समय से भोजपुरी भाषा में हिंदी के मशहूर गानों को सुनने का चलन बढ़ चुका है. इसी बीच पुष्पा का श्रीवल्ली लोग कैसे भूल सकते हैं. अब इसका भी भोजपुरी वर्ज़न आ चुका है. जो होली में भी रंग जमाता दिखाई देगा. आया पुष्पा का भोजपुरी वर्ज़न पुष्पा […]

Advertisement
Bhojpuri Pushpa :
  • February 26, 2022 9:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Bhojpuri Pushpa 

नई दिल्ली, Bhojpuri Pushpa  काफी समय से भोजपुरी भाषा में हिंदी के मशहूर गानों को सुनने का चलन बढ़ चुका है. इसी बीच पुष्पा का श्रीवल्ली लोग कैसे भूल सकते हैं. अब इसका भी भोजपुरी वर्ज़न आ चुका है. जो होली में भी रंग जमाता दिखाई देगा.

आया पुष्पा का भोजपुरी वर्ज़न

पुष्पा फिल्म का गाना श्रीवल्ली काफी तहलका मचा चुका है. इस गाने के बाद इसके कई वर्ज़न आये जहां अब भोजपुरी वर्ज़न भी आ चुका है. ये ख़ास वर्ज़न दर्शकों में गाने का क्रेज़ देखते हुए लॉन्च किया गया है. जहां अब सोशल ,मीडिया पर ये गाना काफी धूम मचा रहा है. इस गाने से अब पूरे इंटरनेट पर धूम मची हुई है. भोजपुरी गानों का होली के समय पर भी खूब चलन रहता है. ऐसे में होली का त्यौहार भी पास ही है. और इस गाने का इस दौरान सामने आना तो यही बताता है कि भोजपुरी श्रीवल्ली इस बार होली का रंग जमा देगी.

नीलकमल का है गाना

गाने को नीलकमल सिंह ने पेश किया है. गाने के बोल ‘पुष्पा की श्रीवल्ली’ रखे गए हैं. वीडियो में अभिनेत्री सृष्टि उत्तराखंडी ने अभिनय किया है. नीलकमल का ये गाना इस बार होली के त्यौहार पर खेसारी निरहुआ और आम्रपाली के गाने को भी बराबर की टक्कर देने के लिए तैयार है. जहां गाने को आधिकारिक रूप से यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया है.

Bhojpuri Singer Neelkamal Singh Made Allu Arjun's Pushpa Bhojpuri Srivalli  Version | भोजपुरी की श्रीवल्ली के कीजिए दीदार, होली पर धमाल मचाने आया अल्लू  अर्जुन की 'पुष्पा' के गाने ...

फैंस धड़ल्ले से कर रहे कमेंट

गाने को सुनने वालों में इसकी दीवनगी देखी जा सकती है. जहां गाने को सुनकर एक फैन ने लिखा है, ‘इनकी आवाज़ में ज़रूर कोई जादू है, तभी ये करोड़ो लोगों के दिलों में राज करते हैं.’ तो वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा है, ‘नाइस सांग भइया जी, आप तो गर्दा उड़ा दिए.’ गाने पर अब तक मिलियन व्यूज आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia war: UNSC में रूसी हमले पर मतदान, चीन और भारत ने बनाई दूरी

Advertisement