भोजपुरी के सुपर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने भोजपुरी सिनेमा को एक नया आयाम दिया है. हिंदी गानों को भोजपुरी वर्जन में गाने का श्रेय सबसे पहले इन्हीं को जाता है. इस कड़ी में अब वो एक नया भोजपुरी म्यूजिक वीडियो सॉग लेकर आ रहे हैं, जिसके बोल ‘सेम 2 सेम’ हैं. इससे पहले पवन का गाना ‘आ जईहा पांच के’ रिलीज हुआ था. जो पांच जनवरी को उनके जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया था. फिलहाल अब पवन एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani chatterjee) के साथ 5 फरवरी को धमाल मचाने आ रहे हैं. जिसे लेकर फैंस में बेसब्री से इंतजार है.
सदाबहार पवन सिंह ने इस बात की जानकारी देते हुए अपने इंस्टाग्राम (Pawan Singh instagram) पर गाने का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वो एक्ट्रेस रानी चटर्जी के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर में रानी मिनी स्कर्ट, टॉप और डेनिम शर्ट पहनी हुई हैं. जिसके पोस्टर पर लिखा है, ‘सेम 2 सेम’. जो इस गाने के बोल हैं. पोस्टर शेयर करने के साथ ही पवन ने कैप्शन दिया, ‘आप सब के लिए बहुत जल्द लेकर आ रहा हूँ एक धमाकेदार वीडियो सांग- सेम 2सेम @Boss_Music_Bhojpuri के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर’. आपको बता दें ये गाना आने वाली 5 फरवरी को रिलीज किया जाएगा.
गौरतलब है कि कई बार इस जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है. लंबे अंतराल के बाद अब दोनों की जोड़ी फिर किसी गाने में साथ आ रही हैं. इससे तहलका मचना तो तय है. इस गाने में पवन सिंह और रानी चटर्जी रोमांटिक कपल के तौर पर देखे जा सकते हैं. इस वीडियो सॉन्ग के निर्माता प्रेम राय हैं. प्रेम राय ने पवन सिंह के साथ भोजपुरी फिल्म ‘बॉस’, ‘हुकूमत’ और ‘सइयां सुपरस्टार’ का निर्माण किया है. लेकिन अब प्रेम राय फिल्म प्रोडक्शन हाउस के साथ-साथ ‘बॉस म्यूजिक भोजपुरी’ नाम से अपनी म्यूजिक कंपनी की भी शुरुआत कर चुके हैं.
सेम टू सेम गाने को पवन सिंह ने गाया है और इसमें उनका साथ सिंगर प्रियंका सिंह (Pawan Singh-Priyanka Singh) ने दिया है. इसके लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखे हैं. जबकि म्यूजिक श्याम आजाद ने. वहीं रिकॉर्डिंग व मिक्स मास्टर राकेश शर्मा हैं. लाइव रीदम चारी जी एंड ग्रुप का है. कोरियोग्राफी प्रसून यादव, डीओपी फिरोज खान, एडीटर रिशु सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर निहाल हैं. प्रोडक्शन श्रेयश फिल्म्स प्रा.लि. का है.
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…