नई दिल्ली। भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता रितेश पांडे और अभिनेत्री मधु शर्मा की फिल्म ‘तू तू मैं मैं’ इस समय काफी चर्चा में है। जिसकी वजह है मूवी का गाना पतरे कमरिया हो। इस गाने का वीडियो भी यूट्यूब पर तेजी से धमाल मचा रहा है। यही नहीं एक्टर रितेश पांडे और मधु शर्मा […]
नई दिल्ली। भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता रितेश पांडे और अभिनेत्री मधु शर्मा की फिल्म ‘तू तू मैं मैं’ इस समय काफी चर्चा में है। जिसकी वजह है मूवी का गाना पतरे कमरिया हो। इस गाने का वीडियो भी यूट्यूब पर तेजी से धमाल मचा रहा है। यही नहीं एक्टर रितेश पांडे और मधु शर्मा की जोड़ी ने इस फिल्म में कमाल का अभिनय किया है।
दरअसल, फिल्म ‘तू तू मैं मैं’ का ये गाना 6 जुलाई 2023 को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। जिसे रितेश पांडे (Ritesh Pandey) और अल्का झा ने गाया है। गाने के वीडियो में रितेश पांडे और मधु शर्मा ( Madhu Sharma) नजर आए। इस गीत को सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखा था और इसका संगीत संगीत छोटे बाबा ने दिया। फिल्म का गाना ‘पतरे कमरिया हो’ को लोगों ने खूब पसंद किया। साथ ही इसपर जमकर रील्स भी बनाए गए।
फिल्म तू तू मैं मैं (Tu Tu Main Main) एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। जिसमें रितेश पांडे, विक्रांत सिंह, यामिनी सिंह, मधु शर्मा मुख्य भूमिका में दिखाई दिए हैं। फिल्म को ज्योति देशपांडे, समीर आफताब, अविनाश रोहरा और वेंकट महेश द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। इसका निर्देशन प्रवीण कुमार गुडूरी ने किया है। साथ ही इस फ़िल्म का म्यूजिक राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।