Advertisement
  • होम
  • भोजपुरी सिनेमा
  • Bhojpuri News: अरविंद अकेला कल्लू और रक्षा गुप्ता की जबरदस्त केमिस्ट्री के साथ आ रही ‘कस्मे वादे’

Bhojpuri News: अरविंद अकेला कल्लू और रक्षा गुप्ता की जबरदस्त केमिस्ट्री के साथ आ रही ‘कस्मे वादे’

नई दिल्ली। भोजपुरी फिल्मों(Bhojpuri News) के जाने-माने गायक व नायक अरविंद अकेला कल्लू और अभिनेत्री रक्षा गुप्ता की जबरदस्त केमिस्ट्री से सजी फिल्म ‘कस्मे वादे’ का आज ऑफिशियल ट्रेलर, डी आर जे रिकार्ड्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है। जहां एक तरफ फ़िल्म(Bhojpuri News) के ट्रेलर की शुरुआत एक शायरी के साथ होती […]

Advertisement
Bhojpuri News
  • January 2, 2024 8:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली। भोजपुरी फिल्मों(Bhojpuri News) के जाने-माने गायक व नायक अरविंद अकेला कल्लू और अभिनेत्री रक्षा गुप्ता की जबरदस्त केमिस्ट्री से सजी फिल्म ‘कस्मे वादे’ का आज ऑफिशियल ट्रेलर, डी आर जे रिकार्ड्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है। जहां एक तरफ फ़िल्म(Bhojpuri News) के ट्रेलर की शुरुआत एक शायरी के साथ होती है, वहीं अरविन्द अकेला कल्लू और रक्षा गुप्ता की एंट्री ‘तमातम’ गाने पर दूल्हा-दुल्हन के लुक में हो रही जो पूरी गांवती अंदाज मे दिखाई दे रहे हैं।

जल्दी ही सीनेमा घरों में होगी रिलीज़

श्री दुर्गा इंटरटेमेन्ट के बैनर तले बनी ‘कस्मे वादे’ के निर्माता जीतेन्द्र तिवारी है। वहीं फ़िल्म के निर्देशक अरविन्द चौबे है। अरविन्द का कहना है कि साल के शुरुआत मे ही हमारी फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज होना मेरे और टीम के लिए शुभ संकेत है। अगर फ़िल्म की बात करें तो यह पूरी तरह से मनोरंजक फिल्म है, जिसे जल्द ही सिनेमा घरों मे रिलीज किया जायेगा।

फिल्म में नजर आएंगे कई सितारे

इस फ़िल्म में मुख्य कलाकार के तौर पर अरविन्द अकेला कल्लू, एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता, डिम्पल सिंह, विनीत विशाल, सोनिया मिश्रा, नीरज यादव, आलोक सिंह, अनूप लोटा तिवारी और जय प्रकश सिंह नजर आएंगे। फ़िल्म की कहनी सलिल सुधाकर ने लिखी है। जबकि ओम झा, अभिनाश झा घुँघरू, आर्या शर्मा ने इसे संगीत से सजाया है। इसके अलावा डांसर सोनू प्रीतम, एक्शन दिनेश यादव, प्रोडक्शन हेड जे यश तिवारी, कार्यकारी निर्माता बबिता व पीआरओ सोनू निगम हैं।

Advertisement