Bhojpuri hot song नई दिल्ली, अक्सर भोजपुरी गानें (Bhojpuri hot song ) अपने तड़के से पूरे इंटरनेट को हिला देते हैं. ऐसा ही नाम है निरहुआ और आम्रपाली का जिनकी जोड़ी जो गाना बनाए और वह हिट न हो ऐसा शायद कभी नहीं हुआ. निरहुआ जो भोजपुरी किंग भी है अब उनका ऐसा ही एक […]
नई दिल्ली, अक्सर भोजपुरी गानें (Bhojpuri hot song ) अपने तड़के से पूरे इंटरनेट को हिला देते हैं. ऐसा ही नाम है निरहुआ और आम्रपाली का जिनकी जोड़ी जो गाना बनाए और वह हिट न हो ऐसा शायद कभी नहीं हुआ. निरहुआ जो भोजपुरी किंग भी है अब उनका ऐसा ही एक रोमांस यूट्यूब पर ताबड़तोड़ व्यूज बटोर रहा है.
निरहुआ उर्फ़ दिनेश लाल यादव जबा अपनी पर आते हैं तो पूरे इंटरनेट पर वह राज करते हैं. ऐसा ही हो रहा है आजकल उनके एक गाने से. जहां उनके और भोजपुरी की रानी आम्रपाली का रोमांस अब कहर ढ़ा रहा है. दोनों का जो तगड़ा गाना इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है वह ‘मजा मारे में तुड़वा गहनवा’ है. गाने में रोमांस का जो तड़का लगा है इसे देख कर आप भी बड़ी बड़ी जोड़ियों को भूल जाएंगे और आम्रपाली-निरहुआ के मुरीद हो जाएंगे.
इस गाने को संगीत रजनीश मिश्रा ने दिया है. जिसे सुनकर ही आप खुद को रोक नहीं सकेंगे. गाने के बोल भी कमाल के हैं. जिसे प्यारे लाल यादव ने लिखा है. गाने की खासियत इसे जिस तरह फिल्माया गया है वो है. गाने के निर्माता प्रवेश लाल यादव हैं. आम्रपाली और निरहुआ के इस रोमांटिक वीडियो सांग ने अबतक 10,229,189 से ज़्यादा व्यूज अपने नाम कर लिए हैं.
पिछले कुछ सालों पर नज़र उठा कर देखें तो भोजपुरी गानों का चलन कुछ अधिक बढ़ गया है. हालांकि ये गाने बड़ी म्यूजिक कंपनियों से ज़्यादा यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म पर बिकते हैं. लोगों में इसके क्रेज़ को नकारा नहीं जा सकता. भोजपुरी के कई कलाकार न सिर्फ यूपी बिहार बल्कि पूरे भारत की पसंद बन चुके हैं. इस बात में भी कोई दो राय नहीं है. अब बात निरहुआ की करें तो उन्हें तो शायद ही कोई ऐसा होगा जो नहीं जानता होगा.