भोजीवुड : ‘गऊरा हो हंस द ना’ से लेकर 'ब्रांडेड भक्त', सावन में सुनें ये भोजपुरी गीत

नई दिल्ली : सावन का महीना शुरू हो गया है और शुरू हो गई है शिव की भक्ति. पूरे देश की तरह ही भोजीवुड यानी भोजपुरी इंडस्ट्री भी भगवान शिव की आराधना में सराबोर हो गई है. आज हम आपको ऐसी प्लेलिस्ट बताने जा रहे हैं जो आपको सावन में जरूर सुननी चाहिए. भोजपुरी गीतों की ये लड़ी आपको भी शिव जी का दीवाना बना देगी और आप भी कहेंगे बम बम बोले.

गऊरा हो हंस द ना

भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे मशहूर एक्टर औऱ सिंगर पवन सिंह ने ‘गऊरा हो हंस द ना’ गाने को गाया है. रिलीज़ के साथ ही यह सॉन्ग सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो रहा है. गाने में खुद पवन भोले बाबा बने है और मां गौरी के रूप में एक्ट्रेस चांदनी सिंह दिखाई दे रही हैं. गाने में भोले बाबा अपनी गौरी को मन रहे हैं और उनसे विनती कर रहे हैं कि वह कैलाश छोड़कर ना जाएं. इस गाने पर अब तक 41,453,003 व्यूज आ चुके हैं.

ब्रांडेड भक्त

इस गाने में आपको भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव दिखाई देंगे. ‘ब्रांडेड भक्त’ भी लोगों के बीच काफी सुना जा रहा है. इस गाने में को खेसारी के साथ-साथ प्रियंका सिंह की जुगलबंदी देखने को मिलेगी. अब तक इस सॉन्ग पर 862,558 व्यूज आ गए है और ये बढ़ ही रहा है.

दुल्हा देहाती चाही

भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस सिंगर शिल्पी राज का गाना ‘दुल्हा देहाती चाही’ इस समय काफी वायरल हो रहा है. भगवान भोले के भक्त इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं. शिल्पी के इस गाने में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव दिखाई दे रही हैं. माही भोले बाबा से अपने लिए जीवनसाथी मांग कर रही है. इस सॉन्ग पर अब तक 3,351,192 व्यूज आ चुके हैं.

चढ़ते सावन

रितिका पांडे का यह गाना आपको सावन में भोले बाबा की याद जरूर दिला देगा. भोजपुरी गाना ‘चढ़ते सावन’ शिवभक्तों में काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को रितिका ने गाय है जो इसी साल यूट्यूब पर रिलीज हुआ है. यूट्यूब पर ये गाना अब तक 122,942 व्यूज ला चुका है. इसके बोल राजन बेदर्दी ने लिखे है.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Tags

Bhojpuri Sawan GeetBhojpuri Sawan New songBhojpuri sawan song listKanwar Geetkhesari lal bhojpuri songnew Bhojpuri sawan songsawan song 2022भोजपुरी सावन गीतसावन 2022सावन गाना
विज्ञापन