नई दिल्ली, इस समय भोजपुरी इंडस्ट्री विवादों से घिरी हुई है. अब दो बड़े स्टार्स खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के बीच की ये लड़ाई अलग स्तर पर पहूंच गयी है. जहां इस मामले में अब जाति जैसे मुद्दे भी उठने लगे हैं.
इस विवाद पर एक समाचार चैनल के साथ हुई बातचीत में खेसारी लाल यादव ने बताया था कि ये पूरा विवाद जातिगत है. उन्होंने खुलासा किया था कि ये पूरा मामला ही जाति पर आधारित है. उन्हें पिछले कुछ समय से राजपूत जाति के लोग परेशान कर रहे थे. लेकिन एक कलाकार होने की वजह से वह हर जाति को अपना मानते हैं और वह सभी से प्यार करते हैं. खेसारी लाल यादव ने बताया था कि उन्हें जाति के आधार पर टारगेट किया जा रहा है. उनके काम का हवाला देकर लोग उनपर निशाना साधते हैं. उन्होंने आगे कहा कि यदि उनका काम पसंद नहीं है तो उन लोगों को टारगेट क्यों नहीं किया जाता जो उनकी तरह ही काम कर रहे हैं.
भोजपुरी इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियों का ये आरोप रहा है कि भोजपुरी स्टार्स के फैंस उन्हें गाली और अभद्र भाषा के साथ ट्रोल करते हैं. लेकिन इस सवाल के जवाब में खेसारी लाल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मैं सभी स्टार्स के फैंस को कहना चाहता हूं कि महिला हो या पुरुष हो किसी को भी कोई अधिकार नहीं है कि वह किसी को भी ऐसे गाली देकर ट्रोल करे या उसका अपमान करे. आगे उन्होंने कहा, मैं नेगेटिव कमेंट्स को सपोर्ट नहीं करता हूं. और कहना चाहता हूँ कि जो नेगेटिव कमेंट करते हैं वो मेरे फैंस नहीं हो सकते.
बता दें, पवन सिंह ने अप्रत्यक्ष रूप से अपनी इस पोस्ट द्वारा खेसारी लाल यादव पर भोजपुरी सिनेमा में जातिवाद फैलाने का आरोप लगाया है. पिछले साल पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच विवाद अब तेज होता नज़र आ रहा है. पहले ये विवाद केवल भोजपुरी के दोनों सितारों के बीच ही सीमित था. जहां दोनों अभिनेताओं के फैंस भी आमने-सामने आ गए थे. जिसमें युट्यूबर गौतम सिंह का नाम भी शामिल है. उन्होंने पवन सिंह के लिए अपना प्यार और खेसारी लाल के लिए अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया था.
जिस वीडियो को लेकर खेसारी लाल ने उनकी बेटी और पत्नी के साथ दुष्कर्म करने की धमकी बताते हुए गौतम सिंह उर्फ़ पवन सिंह के फैन पर आरोप लगाया था. इस मामले में बिहार पुलिस द्वारा कोई एक्शन न लेने पर अभिनेता खेसारी लाल ने बिहार सीएम को टैग कर कार्रवाई की मांग की थी. खेसारी लाल की इस मांग में बिहार छोड़ने और धरना करने की धमकी भी जुड़ी हुई थी. जहां अपने नीजि जीवन को लेकर विवादों में फंसे हुए पवन सिंह की भी प्रतिक्रिया अब इस मामले में आ गयी है.
यह भी पढ़े:
गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां
वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में ऊर्जा और संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।…
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, अमित शाह ने डॉ अंबेडकर को लेकर कांग्रेस की…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविचंद्रन अश्विन की कुल संपत्ति 16 मिलियन डॉलर यानी करीब 132…
तेजसिंह जैतावत ने अपनी बेटी के विवाह में दहेज और टीका की प्रथा को खत्म…
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको ने अपने दो नए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Poco M7 Pro 5G…