Bhojpuri Movie Roti Trailer release : फ़िल्म ‘रोटी’ का शानदार ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया चुका है. मधु मंजुल आर्ट्स और गीता तिवारी प्रोडक्शन
के बैनर तले यह फिल्म बनाई गई है. इस फिल्म में कुणाल तिवारी और काजल यादव अहम किरदार की भूमिका में हैं. दोनों को एक निर्धन दंपत्ति के रूप में फिल्माया गया है. इन गरीब जोड़ों को
फिल्म में अपने बच्चों की भूख मिटाने के लिए भरपेट रोटी की तलाश में तड़पते देखा जा सकता है. उनका किरदार बहुत ही मर्मस्पर्शी और दिल को झकझोर देने वाला है. फिल्म के ट्रेलर से भी
ऐसी बात प्रतीत होती है. जो भावुक कर देने के लिये मजबूर कर देती है.
फिल्म रोटी Roti का ट्रेलर बहुत ही लाजवाब है. इसे रिलीज होते ही हाथों हाथ लिया जा रहा है. फिल्म में अभिनेता कुणाल तिवारी और अभिनेत्री काजल यादव की पति-पत्नी की जोड़ी लोगों को खूब पसन्द आ रही है. ट्रेलर में दोनों को भूखे बच्चों का पेट भरने औऱ रोटी के लिए तड़पते हुए देखा जा सकता है. ट्रेलर के हिसाब से गांव देहात के परिवेश यह फिल्म आधारित है. जो दर्शकों की आंखों से आंसू छलका देने के लिये मजबूर कर देगी. ट्रेलर में दिखाया गया है. कि एक गरीब परिवेश में रहने वाले बच्चे किस कदर घिनौनी और शर्मनाक जिंदगी काटते हैं. उनका बचपन एक-एक टुकड़ों को तरसने के लिए मजबूर रहता है. ट्रेलर में कई और भी ऐसे मुद्दों को उठाया गया है जो दर्शकों को सोचने और समाज में कुछ करने के लिये मजबूर कर देगा.
फिल्म के हीरो कुणाल तिवारी कहना है कि उन्होने मनोरंजन को ध्यान रखते हुए ‘रोटी’ को फर्स्ट क्लास सिनेमा के रूप में तैयार करने का प्रयास किया है. उम्मीद है,कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी और इस साल भोजपुरी सिनेमा भी नेशनल अवार्ड जीतने में सफल होगा. हम इसका सारा प्रॉसेस भी कम्प्लीट कर रहे हैं. आप सब भी इसके लिए आशीर्वाद दें.
इस फिल्म के निर्देशक धीरेंद्र कुमार झा हैं उन्होंने ही इसे गीता तिवारी के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है. रोटी में गीत-संगीत मुन्ना दुबे ने दिया है. विजय यादव फिल्म के लेखक हैं वही मार्केटिंग भी कर रहे हैं. इस फिल्म के सभी अधिकार वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास हैं. इसमें कुणाल तिवारी, काजल यादव, सोनालिका प्रसाद, अमित शुक्ला, प्रकाश जैस, सोनिया मिश्रा, देवेंद्र पाठक, उमाकांत राय सहित कई कलाकार हैं.
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।