Bhojpuri Cinema : फिल्म Roti के ट्रेलर में भूखे तड़प रहे बच्चे,  दाने-दाने को तरस रहे एक्टर, दर्द की बदस्तूर दास्तां..

नई दिल्ली :New Delhi  Bhojpuri Movie Roti Trailer release : फ़िल्म ‘रोटी’ का शानदार ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया चुका है. मधु मंजुल आर्ट्स और गीता तिवारी प्रोडक्शन के बैनर तले यह फिल्म बनाई गई है. इस फिल्म में कुणाल तिवारी और काजल यादव अहम किरदार की भूमिका में हैं. […]

Advertisement
Bhojpuri Cinema : फिल्म Roti के ट्रेलर में भूखे तड़प रहे बच्चे,  दाने-दाने को तरस रहे एक्टर, दर्द की बदस्तूर दास्तां..

Aanchal Pandey

  • February 6, 2022 9:23 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली :New Delhi 

Bhojpuri Movie Roti Trailer release : फ़िल्म ‘रोटी’ का शानदार ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया चुका है. मधु मंजुल आर्ट्स और गीता तिवारी प्रोडक्शन

के बैनर तले यह फिल्म बनाई गई है. इस फिल्म में कुणाल तिवारी और काजल यादव अहम किरदार की भूमिका में हैं. दोनों को एक निर्धन दंपत्ति के रूप में फिल्माया गया है. इन गरीब जोड़ों को

फिल्म में अपने बच्चों की भूख मिटाने के लिए भरपेट रोटी की तलाश में तड़पते देखा जा सकता है. उनका किरदार बहुत ही मर्मस्पर्शी और दिल को झकझोर देने वाला है. फिल्म के ट्रेलर से भी

ऐसी बात प्रतीत होती है. जो भावुक कर देने के लिये मजबूर कर देती है.

जमकर पसन्द किया जा रहा ट्रेलर

फिल्म रोटी Roti का ट्रेलर बहुत ही लाजवाब है. इसे रिलीज होते ही हाथों हाथ लिया जा रहा है. फिल्म में अभिनेता कुणाल तिवारी और अभिनेत्री काजल यादव की पति-पत्नी की जोड़ी लोगों को खूब पसन्द आ रही है. ट्रेलर में दोनों को भूखे बच्चों का पेट भरने औऱ रोटी के लिए तड़पते हुए देखा जा सकता है. ट्रेलर के हिसाब से गांव देहात के परिवेश यह फिल्म आधारित है. जो दर्शकों की आंखों से आंसू छलका देने के लिये मजबूर कर देगी. ट्रेलर में दिखाया गया है. कि एक गरीब परिवेश में रहने वाले बच्चे किस कदर घिनौनी और शर्मनाक जिंदगी काटते हैं. उनका बचपन एक-एक टुकड़ों को तरसने के लिए मजबूर रहता है. ट्रेलर में कई और भी ऐसे मुद्दों को  उठाया गया है जो दर्शकों को सोचने और समाज में कुछ करने के लिये मजबूर कर देगा.

नेशनल अवार्ड जीत सकती है फिल्म

फिल्म के हीरो कुणाल तिवारी कहना है कि उन्होने मनोरंजन को ध्यान रखते हुए ‘रोटी’ को फर्स्ट क्लास सिनेमा के रूप में तैयार करने का प्रयास किया है. उम्मीद है,कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी और इस साल भोजपुरी सिनेमा भी नेशनल अवार्ड जीतने में सफल होगा. हम इसका सारा प्रॉसेस भी कम्प्लीट कर रहे हैं. आप सब भी इसके लिए आशीर्वाद दें.

फिल्म की सहयोगी टीम

 इस फिल्म के निर्देशक धीरेंद्र कुमार झा हैं उन्होंने ही इसे गीता तिवारी के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है. रोटी में गीत-संगीत मुन्ना दुबे ने दिया है. विजय यादव फिल्म के लेखक हैं वही मार्केटिंग भी कर रहे हैं. इस फिल्म के सभी अधिकार वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास हैं. इसमें कुणाल तिवारी, काजल यादव, सोनालिका प्रसाद, अमित शुक्ला, प्रकाश जैस, सोनिया मिश्रा, देवेंद्र पाठक, उमाकांत राय सहित कई कलाकार हैं.

यह भी पढ़ें 

Bhojpuri Song : टॉलीवुड के ऊपर सवार हुआ भोजपुरियावुड, Rashmika Mandana के Srivalli सॉग का भोजपुरी वर्जन रिलीज, जल्दी देखें… 

Advertisement