Inkhabar logo
Google News
Bhojpuri Cinema : कभी साइकिल चलाने के लिये पड़ी थी मार, आज रैंज रोवर से चलते हैं Pawan Singh, जानें संघर्षों की कहानी…  

Bhojpuri Cinema : कभी साइकिल चलाने के लिये पड़ी थी मार, आज रैंज रोवर से चलते हैं Pawan Singh, जानें संघर्षों की कहानी…  

नई दिल्ली : New Delhi 

भोजपुरी गायक और पावर स्टार पवन सिंह Pawan Singh आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. लेकिन एक जमाने में इन्हेंबहुत संघर्षों से गुजरना पड़ा. पवन सिंह Pawan Singh का जन्म 6 मार्च 1986 को बिहार के आरा जिले के जोकहरी गांव में हुआ.

पवन सिंह Pawan Singh तीन भाई हैं और तीनों भाइयों में सबसे छोटे हैं. पवन Pawan Singh आज लगभग 20 सालों से गाना गा रहे हैं. करीब 15 सालों से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बतौर अभिनेता काम कर रहे हैं. पवन सिंह Pawan Singh ने अपने बारे में अक्सर बताते हैं.

एक बार उन्हें साइकिल चलाने के लिये घर में बहुत मार पड़ी थी. आज वो रेंज रोवर से घूम रहे हैं. ये सब मेरे दर्शकों की मेहरबानी है, उनका प्यार है आप सब मेरे लिये भगवान हैं.

मैं आज जो कुछ भी हूं आप सब की बदौलत ही हूं.

पवन सिंह कैसे बने सुपरस्टार?

पवन सिंह Pawan Singh को बचपन से ही गीत-संगीत में रूचि थी. मात्र 11 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला भोजपुरी एल्बम रिलीज किया था. जिसका नाम ओढ़नियां वाली था, ये एल्बम काफी हिट रहा.

इसके बाद से इन्होंने कई भोजपुरी एल्बम निकाले. 2007 में उन्होंने भोजपुरी फिल्म रंगली चुनरिया तोहरे नाम की से फिल्मी करियर की शुरूवात की. उसके बाद उनका साल 2008 में रिलीज़ हुआ

एल्बम लॉलीपॉप लागेलू और उसका गाना तू लगावेलू जब लिपस्टिक हीले ला आरा डिस्ट्रिक. सुपरहिट हुआ. इसी गाने से रातों रात पवन सिंह स्टार बन गए.

पवन सिंह पर अश्लीलता फैलाने का आरोप

स्टार बनने के बाद पवन सिंह Pawan Singh पर अश्लीलता फैलाने और डबल मीनिंग वाले गाने गाने के आरोप लगते रहे. इसके अलावा एक और गाना सानिया मिर्जा कट नथुनिया जान मारे ला काफी विवादों में रहा।

इस गाने को लेकर 10 सितंबर 2009 को प्रबोधिनी फाउंडेशन की याचिका पर कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए. गौरतलब है कि इस मामले में याचिकाकर्ता ने पवन सिंह समेत

तीन अन्य तीन भोजपुरी गायकों पर अश्लीलता फैलाने और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया था.

सफलताओं का छुआ आसमान

गानों के बाद साल 2009 में पवन Pawan Singh  ने भोजपुरी फिल्म प्रतिज्ञा से एक सशक्त अभिनेता के तौर पर अपनी पहचान बनाई. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया.  उसके बाद पवन सिंह को बतौर

अभिनेता पहचाना जाने लगा. पवन सिंह Pawan Singh ने अब तक 70 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों और 100 से ज्यादा भोजपुरी एल्बम में बतौर गायक व अभिनेता किया है. वे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लगभग सभी

अदाकार और अदाकाराओं के साथ काम कर चुकें हैं.

बतौर अभिनेता और गायक आपनी पहचान बना लेने के बाद पवन सिंह Pawan Singh ने राजनीति में भी कदम रख दिया है. इन्होने भारतीय जनता पार्टी बीजेपी का दामन थामा है. वे खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत बड़ा प्रशंसक बताते हैं।

पवन सिंह की मशहूर फिल्में

पवन सिंह फिल्म लिस्ट

रंगिनी चुनरिया तोहर नाम

भोजपुरिया दरोगा

प्रतिज्ञा

सइयां के साथ मड़इया में

जोगी जी धीरे धीरे

तू जान हउ हमार

उमरिया कइनी तोहर नाम समेत कई फिल्में शामिल हैं,

पवन पर दुखों का पहाड़

पवन सिंह Pawan Singh की पत्नी ने 8 मार्च 2015 को अपने घर पर आत्मत्या कर ली, इनकी पत्नी का नाम नीलम सिंह था. इस मसले को लेकर पवन का नाम काफी विवादों में रहा.

सन 2017 में इनके पिता रामाशंकर सिंह का 74 साल की उम्र में निधन हो गया. जिनका अंतिम संस्कार आरा स्थित उनके पैतृक गांव जोकहरी में किया गया. इन सबके अलावा एक बार फिर वे भोजपुरी अभिनेत्री

अक्षरा सिंह को लेकर विवादों में आये. जिसमें अक्षरा ने उनपर मानसिक प्रताड़ना और फिल्म इण्डस्ट्री से उन्हें बॉयकाट कराने का आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ें 

Bhojpuri Cinema : जब सर से खून निकलने के बाद भी गाते रहे Manoj Tiwari, जानें संघर्षों की कहानी..

Tags

pawan singhPawan Singh AutobiographyPawan Singh FilmsPawan Singh SongsPawan Singh Struggle LifeUntold Story of Pawan Singh
विज्ञापन