September 19, 2024
  • होम
  • Bhojpuri Cinema : Shweta Mahara और Shilpi Raj ने मचाया कोहराम, इनके गाने ने 10 मिलियन व्यूज किया पार,

Bhojpuri Cinema : Shweta Mahara और Shilpi Raj ने मचाया कोहराम, इनके गाने ने 10 मिलियन व्यूज किया पार,

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : February 3, 2022, 8:16 am IST

नई दिल्ली : New Delhi 

संघर्षों से मिशाल बनीं भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) आज सिनेमा जगत में किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. किसी भी गाने को उनकी आवाज मिल जाए तो उसे यूट्यूब पर हिट होना तय माना जाता है. ऐसे में उनकी आवाज और एक्ट्रेस श्वेता महारा (Shweta Mahara) की एक्टिंग फैंस के दिलों में घर करती जा रही है. वहीं दोनों जोड़ी यूट्यूब पर भी छाई हुई है.  इनका एक म्यूजिक वीडियो (Music video) ‘रेलिया रे’ (Reliya Re) जबर्दस्त ट्रैण्ड कर रहा है.  खबर लिखे जाने तक इस गाने को 10 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके थे. जबकि डेढ़ लाख से ऊपर लाइक्स बरस चुके हैं.

श्वेता की तड़प के फैंस हुए दीवाने

भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज के इस गाने (Shilpi Raj Bhojpuri gana) ‘रेलिया रे’ (Reliya Re) को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने में एक्ट्रेस श्वेता महारा पति की याद में तड़प रही हैं और वो रेल से को पति को लाने के लिए गुहार लगा रही हैं. इस गाने को सुनने और देखने के बाद आपको ‘रेलिया बैरन पिया को लिए जाय रे’ की याद ताजा हो जाएगी. वहीं गाने में पति की बिरह में तड़पते हुए श्वेता की वेदना को देखकर फैंस भी दीवाने हो चले हैं.

शिल्पी ने गाया बेहद दर्द भरा गाना

अगर शिल्पी के इस गाने की बात करें तो इसमें  श्वेता महारा इंडियन रेलवे से दरख्वास्त कर रही हैं कि ले चल वहां पे पियवा के देश रे. यानि मुझे वहां पहुंचा दो जहां हमारे पति रहते हैं. गाने को बड़े ही मार्मिक ढ़ंग से शिल्पी राज ने गाया है. यह गाना किसी को भी भावुक कर देगा. एक तरफ शिल्पी ने गायकी में तो वहीं एक्टिंग में श्वेता महारा ने कहीं कोई कसर नहीं छोड़ी है. आपको बता दें श्वेता का नाम भोजपुरी की टॉप की एक्ट्रेस में शुमार होता है. वो अपनी हर पेरफॉर्मस से दर्शकों को पागल बना देती हैं.

गाने की सहयोगी टीम

इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी चैनल पर लांच किया गया है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. गायिका शिल्पी राज व लेखक आशुतोष तिवारी हैं. म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है और निर्देशक भोजपुरिया हैं. कोरियोग्राफी गोल्डी जैसवाल और बॉबी जैक्सन की है. एडिटर मीत जी, प्रोडक्शन हेड ज़ुबैर शाह और पंकज सोनी हैं. गाने के फुल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास हैं.

यह भी पढ़ें 

Bhojpuri : Pawan Singh और Rani Chaterjee की जोड़ी फिर मचाने वाली है कोहराम, सेम 2 सेम गानें का रोमांस देख हो जाएंगे पागल

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन