Advertisement

Bhojpuri Cinema : कांड कर गया फेमस सिंगर Samar Singh का ये गाना, 10 लाख लोगों ने देखा, आप भी तुरंत क्लिक करें

नई दिल्ली :New Delhi  Karja Badha Ke Gail : भोजपुरी स्टार समर सिंह (Samar Singh) अपने देसी स्टाइल और गायकी के लिए जाने जाते हैं. उनके हर गाने को दर्शकों की ओर से खूब पसन्द किया जाता है. वो जब भी आते हैं तहलका मचा देते हैं. ऐसे में हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज […]

Advertisement
Bhojpuri Cinema : कांड कर गया फेमस सिंगर Samar Singh का ये गाना, 10 लाख लोगों ने देखा, आप भी तुरंत क्लिक करें
  • January 26, 2022 10:04 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली :New Delhi 

Karja Badha Ke Gail : भोजपुरी स्टार समर सिंह (Samar Singh) अपने देसी स्टाइल और गायकी के लिए जाने जाते हैं. उनके हर गाने को दर्शकों की ओर से खूब पसन्द किया जाता है. वो जब भी आते हैं तहलका मचा देते हैं. ऐसे में हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज हुए समर के वीडियो सॉन्ग ‘कर्जा बढ़ा के गईल’ (Karja Badha Ke Gail)  को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं. इसे खबर लिखे जाने तक इसे 10 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है. ये गाना फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

अगर आपने भी अभी तक इस गाने को नहीं देखा तो तुरंत क्लिक कर दीजिए

 

समर सिंह के इस गाने को उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया था. जिसके अबतक गाने के 10 लाख अधिक व्यूज आ चुके हैं. 10 लाख व्यूज पार करने के बाद समर सिंह ने अपने फैंस को धन्यवाद दिया है. और इतना ढ़ेर सारा प्यार देने के लिये शुभचिंतकों का आभार जताया है. इस गाने में उनके साथ एक्ट्रेस महिमा सिंह हैं. दोनों के बीच गजब की एक्टिंग देखने को मिल रही है. गाने में महिमा ने उनकी गर्लफ्रेंड का रोल प्ले किया है. दोनों कलाकारों का ये बड़ा जानदार गाना है. इसमें जबरदस्त डांस मूव्स और खांटी देशी अन्दाज देखने को मिल रहा है.

प्यार के चक्कर में कर्ज में डूबे समर

 ‘कर्जा बढ़ा के गईल’ (Karja Badha Ke Gail)  गाने को बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के बीच होने वाली नासमझी और फिजूलखर्ची को लेकर फिल्माया गया है. कि वो कैसे एक लड़की लड़के को धोखा देकर चली जाती है और लड़का फिजूलखर्ची करके कर्ज में डूब जाता है. समर सिंह ने इस गाने में उसी कंगाल लड़के का रोल प्ले किया है. और दोस्तों के साथ दुख बांटते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं महिमा सिंह भी कहर बरपाती नजर आ रही हैं. उनकी बला को देख कोई भी पागल हो जाए.

यह भी पढ़ें

Bhojpuri Cinema : कोहराम मचा देने वाले Samar Singh-Akanksha Dubey का गाना ‘भतार पटिदार संग पियता रे माई’ हो रहा फ्लॉप, जानें क्यों?

Advertisement