भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह (Samar Singh) का म्यूजिक इंडस्ट्री में अलग ही भौकाल है. उनका कोई भी गाना रिलीज होते ही धमाल मचा देता है. ऐसे में अब उन्होंने सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj Latest Song) के साथ धूम मचा दी है. अब तक इनके वीडियो सॉग नमरिया कमरिया में खोस देब को 127 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की कमरिया पर करोड़ों लोग दिल हार गए हैं और उनकी अदाओं पर फिदा लोग बार-बार इनके वीडियो को देख रहे हैं. ये फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
‘नमरिया कमरिया में खोस देब’ (Namariya Kamariya Me Khos Deb) गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. इसमें देखने को मिल रहा है कि एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे एक आइटम गर्ल की भूमिका में नज़र आ रही हैं. जो अपने हॉट झटकों से करोड़ों दिलों को घायल कर दे रही हैं. इसमें वो बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं. उनकी इन अदाओं पर करोड़ों फैंस फिदा हैं. इसके साथ ही आकांक्षा के एक्सप्रेशन्स भी कमाल के हैं, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं. इसमें समर सिंह ने देसी और वेस्टर्न अंदाज का फ्यूजन प्रस्तुत किया है. इस गाने को पूरे बॉलीवुड स्टाइल में फिल्माया गया है.
गाने की ग्रोथ को लेकर निर्माता रत्नाकर कुमार काफी खुश हैं. उनकी मानें तो वे इस इस बात से बेहद उत्साहित है कि उनकी कंपनी से रिलीज गाने को दर्शकों ने भरपूर सपोर्ट दिया है. वहीं समर और शिल्पी की आवाज का जादू हमेशा दर्शकों के सरचढ़कर बोलता है. समर सिंह ने फैन्स का आभार जताते हुए कहा कि वीडियो सांग (Shilpi Raj Bhojpuri gana) ”नमरिया कमरिया में खोस देब’ को 127 मिलियन दोस्तों का प्यार मिला है. इतना प्यार देने के लिए दिल की अनंत गहराईयों से आप सभी का धन्यवाद.’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स द्वारा प्रस्तुत नमरिया कमरिया गाने को समर सिंह और स्टार गायिका शिल्पी राज (Samar Singh-Shilpi Raj Song) ने अपने सुरों से सजाया है. इस गाने का बेहद ग्रैंड लोकेशन पर शूट किया गया है. यह एक ब्लॉकबस्टर सॉन्ग के रूप में हिट हुआ है. इसके गीतकार आलोक यादव, संगीतकार एडीआर आनंद, वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित, कोरियोग्राफर रितिक आरा, एडीटर दीपक पंडित हैं.
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…
आरपीएफ ने सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर हमला करने वाले संदिग्ध…
Bangladesh-India Tension: इससे बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने घरेलू मांग को पूरा करने के लिए…