Advertisement

Bhojpuri Cinema : Ritesh Pandey के ‘Hello Kaun’ गाने  ने मचाई आतिशी, 85 करोड़ व्यूज पार कर एक साथ तोड़े कई रिकॉर्ड, देखें वीडियो

नई दिल्ली : New Delhi  भोजपुरी स्टार सिंगर (Bhojpuri Singer) रितेश पांडे (Ritesh Pandey) ने फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम समय में अपना लोहा मनवाया. उन्होने ‘जा ए चंदा’ (ja ae Chanda) गाने  के जरिए रातों रात लोगों के दिल में जगह बनाई और स्टार बने. मौजूदा वक्त में रितेश पाण्डेय करोड़ों दिलों पर एकतरफा […]

Advertisement
Bhojpuri Cinema : Ritesh Pandey के ‘Hello Kaun’ गाने  ने मचाई आतिशी, 85 करोड़ व्यूज पार कर एक साथ तोड़े कई रिकॉर्ड, देखें वीडियो
  • January 28, 2022 10:18 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली : New Delhi 

भोजपुरी स्टार सिंगर (Bhojpuri Singer) रितेश पांडे (Ritesh Pandey) ने फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम समय में अपना लोहा मनवाया. उन्होने ‘जा ए चंदा’ (ja ae Chanda) गाने  के जरिए रातों रात लोगों के दिल में जगह बनाई और स्टार बने. मौजूदा वक्त में रितेश पाण्डेय करोड़ों दिलों पर एकतरफा राज कर रहे हैं. अपने हर गाने में वे स्टारडम की एक बुलंदी और छूते जा रहे हैं. उनके बहुत सारे गाने 100 से 200 मिलियंस तक की व्यूअरशिप पार कर चुके हैं. लेकिन उनका ये खास गाना ‘हैलो कौन’ (Hello Koun) ने इंडस्ट्री में नया कीर्तिमान बना चुका है. जिसे अब तक 859 मिलियन व्यूज प्राप्त हो चुके हैं.

हैलो कौन बना भोजपुरी में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गाना

गौरतलब है,कि इससे पहले रितेश ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो (Instagram Video) शेयर कर अपने दर्शकों का शुक्रिया अदा किया था. वीडियो में उन्होंने कहा था कि ‘आज रउआ सबके प्यार दुलार और आशीर्वाद के कारण भोजपुरी इंडस्ट्री में नया इतिहास बनल बा, आज ‘हैलो कौन’ गाना 800 मिलियन व्यूज क्रॉस कर गइल बा. ई प्यार खातिर रउआ लोगन के बहुत-बहुत धन्यवाद.’ अब इसके व्यूअर्स 85 करोड़ से ज्यादा 859 मिलियन हो गए हैं. आपको बता दें ‘हैलो कौन’ गाना 10 दिसंबर, 2019 को रिद्धी म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया था.

रितेश के गानों की टॉप लिस्ट

हेलो कौन रैप सॉन्ग मोबाइल फोन पर आम तौर पर बात की जाने वाली बोली में लिरिक्स होने के कारण वायरल हुआ. गाने को खुद रितेश पांडे ने अपने सुरों से सजाया है. ये गाना रितेश और एक्ट्रेस स्नेहा उपाध्याय (Sneha Upadhyay) पर फिल्माया गया है. वीडियो में लोगों को दोनों एक्टर्स की अद्भुत भंगिमा खासा पसंद आई है. इस गाने के अलावा ‘पियवा से पहिले’ हमार रहलू भी  (Piyawa Se Pahile) 27 करोड़ यानी 270 मिलियन पार कर चुका है.  ‘जा ऐ चंदा’ ले आवा खबरिया  (Ja Aye Chand)  भी 120 मिलियन तो वहीं लवंडिया लंदन से लाएंगे’ (Lavandiya London Se Layenge) 360 मिलियन, ‘जोताई नहीं दूंगी’ (Jotayi Nahi Dungi) 120 मिलियन और ‘जादो जी के चउकी’ (Jado Ji Ke Chauki) को 130 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं

यह भी पढ़ें

Bhojpuri Cinema : सिंगर Rakesh Mishra के गाने ‘ए राजा तनी जाई ना बहरिया’ ने लगाई आग, 467 मिलियन व्यूज पार कर बनाया रिकॉर्ड

Advertisement