भोजपुरी एक्टर और सिंगर राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) की शादी के बाद उनका पहला होली सांग ‘लेलs रंग एक पुड़िया’ (Lela Rang Ek Pudiya) रिलीज हो चुका है. इस गाने में उनके साथ डायरेक्टर और एक्टर रवि पंडित एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं. ये पवन सिंह के गाने ले लो पुदीना की तर्ज पर दोबारा राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra Holi Song) की आवाज में ले लो पुड़िया रिलीज किया गया है. इस गाने में राकेश मिश्रा रंग की पुड़िया बेचने निकल पड़े हैं. इनका ये वीडियो काफी मजाकिया है.
भोजपुरी वीडियो सॉन्ग ‘लेलs रंग एक पुड़िया’ गाने को (Lela Rang Ek Pudiya) वेव म्यूजिक के ऑफीशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. वीडियो में रवि राकेश से कह रहे हैं कि होली आ रही है. इस मौके पर रंगों की पुड़िया बेचकर खूब पैसे कमाते हैं. इस पर राकेश कहते हैं कि देख लो पहले क्या हुआ था याद है ना. इसके जवाब में रवि उन्हें आश्वासन देते हैं. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा, इसके बाद तो दोनों ठेले पर रंग रखकर बेचने के लिए निकल पड़ते हैं और फिर यहीं से दोनों की मस्ती शुरू हो जाती है. वहीं वीडियो में यह भी देखने को मिल रहा है कि जब कोई इनके रंग को नहीं खरीदता है तो वे रवि पंडित की पिटाई शुरू कर देते हैं. कुलमिलाकर यह काफी फनी वीडियो सॉन्ग है, जो हर किसी को गुदगुदाने के लिये मजबूर कर देता है.
भोजपुरी सॉन्ग ‘लेलs रंग एक पुड़िया’ (Lela Rang Ek Pudiya) के निर्माण की बात करें. तो इसे राकेश मिश्रा और नेहा राज ने अपने बेहतरीन सुरों से सजाया है. जबकि लिरिक्स रजनीश चौबे ने लिखा हैं और म्यूजिक डायरेक्शन छोटू रावत का है. वीडियो का निर्देशन रवि पंडित ने किया है. वहीं गाने की कोरियोग्राफी रितिक आरा ने किया है. इस गाने में सबकी चहेती टिक टॉक और रील स्टार शिल्पी राघवानी भी मौजूद हैं, जो राकेश मिश्रा के प्यार में सराबोर नजर आ रही हैं.
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने संसद में 'फिलिस्तीन' वाले बैग लेकर जाने…
भावनगर-सोमनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैपज के पास एक दर्दनाक सड़क की खबर सामने आई है.…
मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी को समर्पित माना जाता है। इस दिन हनुमान जी…
नितिन गडकरी का बाला साहब ठाकरे से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो…
साल 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है, लेकिन यह साल भारत के लिए प्राकृतिक आपदाओं…
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी…