Advertisement

Bhojpuri Cinema : Monalia के बाद ‘सामी सामी’ गाने पर Poonam Dubey ने किया डांस, लोग बोले कमर टूट जाएगी पंडिताइन…..

नई दिल्ली : New Delhi  अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की  बहुचर्चित फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) के सॉन्ग्स और दमदार डायलॉग्स पर एक तरफ लोग जमकर रील्स बना रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ इसे तमाम सिनेमा जगत के एक्टर्स भी कॉपी करते नजर आ रहे हैं. बता दें इस फिल्म में […]

Advertisement
Bhojpuri Cinema : Monalia के बाद ‘सामी सामी’ गाने पर Poonam Dubey ने किया डांस, लोग बोले कमर टूट जाएगी पंडिताइन…..
  • January 25, 2022 5:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली : New Delhi 

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की  बहुचर्चित फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) के सॉन्ग्स और दमदार डायलॉग्स पर एक तरफ लोग जमकर रील्स बना रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ इसे तमाम सिनेमा जगत के एक्टर्स भी कॉपी करते नजर आ रहे हैं. बता दें इस फिल्म में सामंथा (Samantha) का ‘Oo Antava Oo’ और रश्मिका का ‘सामी सामी’ (Saami Saami) सॉग बहुत पॉपुलर हुआ है. ऐसे में पहले ‘सामी सामी’ वाले गाने पर पहले मोनालिसा ने गलत डांस किया जिसके चलते उन्हें जमकर ट्रोल किया उसके बाद. अब एक और भोजपुरी एक्ट्रेस पूनम दुबे (Poonam Dubey) ने इस गाने पर डांस कर खूब वाह वाही बटोरी है. उनका डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

एक्ट्रेस की फिटनेस की जमकर तारीफ

भोजपुरी की फिटनेस आइकॉन (Bhojpuri Fitness Freak Actress) पूनम दुबे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘पुष्पा’ (Pushpa the Rise) के गाने ‘सामी सामी’ पर डांस (Saami Saami Dance video)  कर कर खूब मूव्स दिखाया. इस गाने में उन्होंने रश्मिका को हूबहू कॉपी करने की कोशिश की. वीडियो में एक्ट्रेस के पहनावे से लेकर डांस मूव्स तक रश्मिका की तरह साज सज्जा, रूप रंग, चाल ढ़ाल और अदाएं, भंगिमा देखने के लिए मिल रही हैं. पूनम ने रश्मिका के इस गाने का हुक स्टेप किया है. उनके डांस को तो देखकर लोग पागल हो रहे हैं. वहीं उनकी फिटनेस  की भी खूब तारीफ कर रहे हैं.

कमर लचक जाएगी पंडिताइन

एक तरफ जहां फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. तो वहीं, एक शख्श उन्हें हिदायत देते हुए लिखा, ‘कमर लचक जाएगी पंडिताइन’.  इसके अलावा एक अन्य ने उन पर फिदा ही लिख दिया. जबकि एक ने, ‘गॉर्जियस लेडी ऑन द फ्लोर…  लिखा तो वहीं किसी ने साड़ी में लगाई आग.’ कुल मिलाकर लोग एक्ट्रेस को हॉट और ब्यूटीफुल भी बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें

Bhojpuri Cinema : Akshara Singh ने ब्लैक कॉस्ट्यूम में मचाया कोहराम, नागिन अवतार देख फैंस हुए पागल, दिल थाम के देखें!

Dead Body of Teenagers Found : 15 दिन से लापता किशोरों का मिला शव, सिर में दिखे चोट के निशान

 

 

Advertisement