Advertisement
  • होम
  • भोजपुरी सिनेमा
  • Bhojpuri Cinema: Pawan Singh के ‘पुदीना सॉग’ ने मचाया कोहराम, 33 करोड़ व्यूज पार कर बनाया महारिकॉर्ड

Bhojpuri Cinema: Pawan Singh के ‘पुदीना सॉग’ ने मचाया कोहराम, 33 करोड़ व्यूज पार कर बनाया महारिकॉर्ड

नई दिल्ली : नई दिल्ली   Le lo Pudina Song: भोजपुरी फिल्म इण्डस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) अपने अभिनय और गायकी के जरिए करोड़ों दिलों पर एक छत्र राज कर रहे हैं. पवन सिंह के नए गाने तो धमाल मचा ही रहे हैं साथ ही उनके पुराने गाने भी कोहराम मचाने लगे हैं. इस […]

Advertisement
Bhojpuri Cinema: Pawan Singh के ‘पुदीना सॉग’ ने मचाया कोहराम, 33 करोड़ व्यूज पार कर बनाया महारिकॉर्ड
  • February 4, 2022 2:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली : नई दिल्ली 

 Le lo Pudina Song: भोजपुरी फिल्म इण्डस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) अपने अभिनय और गायकी के जरिए करोड़ों दिलों पर एक छत्र राज कर रहे हैं. पवन सिंह के नए गाने

तो धमाल मचा ही रहे हैं साथ ही उनके पुराने गाने भी कोहराम मचाने लगे हैं. इस कड़ी में उनका एक पुराना सॉन्ग ले लो पुदीना लोगों को खूब पसंद आ रहा है. और जमकर वायरल हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक ये गाना अब तक कई रिकॉर्ड तोड़ चुका है.

33 करोड़ से ज्यादा ने देखा ले लो पुदीना

भोजपुरी सॉग ‘ले लो पुदीना’ जून 2021 को वेव म्यूजिक के ऑफीसियल यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) पर रिलीज किया गया था. इसे गाने को अभी तक 33 करोड़ यानी

330 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वहीं 25 लाख से ऊपर लाइक्स आ चुके हैं. इस गाने को पवन सिंह ने अनुपमा यादव के साथ मिलकर गाया है. पुदीना सॉग पर फैंस

तो कुछ इस कदर मेहरबान हैं. कि रिलीज होने से अब तक कमेंट बरसाए ही जा रहे हैं.

ब्लॉकबस्टर सॉग बना पुदीना

मालूम हो,कि पवन सिंह का पुदीना सांग Le Lo Pudina ब्लॉकबस्टर सॉग बन चुका है. आपको बता दें लेलो पुदीना के बाद ‘पी ली पुदीना’ (Pi Li Pudina) का एक वीडियो भी यूट्यूब पर रिलीज किया गया.

ये गाना भी फैंस के सर चढ़कर बोल रहा है. इस गाने को भी अबतक 4 करोड़ यानी 40 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसमें पवन सिंह के साथ प्रियंका सिंह (Pawan Singh And Priyanka Singh)

ने भी अपनी आवाज दी है. इसे एक्ट्रेस सृष्टि पाठक (Srishti Pathak) के साथ फिल्माया गया है.

यह भी करें 

Bhojpuri Cinema : एक्ट्रेस Trisha Kar Madhu ने कच्चा बादाम पर लचकाई कमर, इनके MMS लीक होने पर मचा था कोहराम… 

Advertisement