भोजपुरी सिनेमा के दो दिग्गज सुपर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और वर्सटाइल एक्टर अवधेश मिश्रा (Awdhesh Mishra) 5 साल बाद एक बार फिर से साथ नजर आने वाले हैं.
लगता है इनकी जोड़ी एक बार फिर से रिकॉर्ड बनाने जा रही है. ये दोनों इन दिनों लंदन में प्रोड्यूसर अभय सिन्हा की फिल्म ‘याराना’ (yarana) की शूटिंग में व्यस्त है.
लंदन से इनकी कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. जिससे पता चलता है कि वहां भी अवधेश और पवन की जोड़ी ने खांटी भोजपुरी का देसी तड़का लगा दिया है.
अवधेश मिश्रा ने पवन सिंह के साथ काम करने को लेकर कहा है, कि ‘पवन सिंह अच्छे एक्टर हैं. काफी समय बीत गया, जब हम दोनों ने एक साथ काम किया था. लेकिन अपकमिंग फिल्म ‘याराना’ में हम दोनों साथ-साथ हैं.
ऐसा अच्छा लग रहा है. चीजें बहुत बदल गई हैं. हम दोनों इस फिल्म में दिल लगा कर काम कर रहे हैं. इस फिल्म में दर्शकों को कुछ बेहतरीन और नया मिलने वाला है.’
वहीं, पवन सिंह ने अवधेश को लेकर कहा कि अवधेश मिश्रा हमारी इंडस्ट्री के बड़े हस्ताक्षर हैं. वो किसी भी किरदार को बहुत संजीदगी से निभाते हैं. वो इंडस्ट्री के लोगों के लिए प्रेरणाश्रोत हैं.
उनसे हमने बहुत कुछ सीखा है. यह महज संयोग ही है कि हमने 5 साल तक एक दूसरे के साथ काम नहीं किया, लेकिन जब अब मौका मिला है तो उनके साथ काम करने का खूब आनन्द लिया जा रहा है.
हम दोनों मिलकर दर्शकों के लिए एक बेहतरीन फिल्म लेकर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि ‘याराना’ (yarana) फिल्म की शूटिंग अभय सिन्हा की यशी फिल्म्स के बैनर तले बन रही है. जिसकी शूटिंग लंदन के महंगे और खूबसूरत लोकेशन पर जोर-शोर से की जा रही है.
इस फिल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं. फिल्म को लेकर प्रेमांशु की मानें तो ‘याराना’ (Pawan Singh yarana) फिल्म में अवधेश मिश्रा इंग्लिश कॉप (पुलिस) की भूमिका में हैं,
जबकि पवन सिंह लीड रोल में हैं. दोनों की जोड़ी बेहद अहम है. हमारी फिल्म एक बार फिर से लंदन में भोजपुरी की आत्मा को जिंदा रखने का प्रयास कर रही है.
जो दर्शकों को एक हेल्दी मनोरंजन पेश करेगी.
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रितेश देशमुख आज 17 दिसंबर को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे…
केंद्र सरकार आज संसद में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल पेश करने जा रही है।…
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…