भोजपुरी फिल्मों के मशहूर गायक और एक्टर नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) और ट्रेंडिंग क्वीन नीलम गिरि (neelam giri) की जोड़ी को इंडस्ट्री में काफी पसंद किया जाता है. दोनों ही कलाकारों की फैन फॉलोइंग भोजपुरिया दर्शकों को खूब पसन्द है. जब भी इन दोनों की जोड़ी पर्दे पर आती है तो तहलका मच ही जाता है. इस कड़ी में इन दोनो का गाना दिल तोहरो दुखाइल होई Dil Toharo Dukhail Hoi यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है.
इसमें दोनों ही एक्टर एक दूसरे के प्यार में सराबोर नजर आ रहे हैं. और इस गाने को दर्शकों की ओर से शानदार रिस्पॉंस मिल रहा है. इस गाने को भोजपुरी के वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इसमें दोनों ही एक दूजे को काफी पसन्द करते हैं. लेकिन नीलम (neelam giri) की शादी किसी और से हो जाती है. जिसके बाद नीलकमल (Neelkamal Singh) गमों के पहाड़ तले टूट जाते हैं. दोनो एक दूसरे के प्यार के लिये तड़पते रहते हैं. ये बेहद भावुक कर देने वाला सैड सॉग बताया जा रहा है. मेरा तो यही मानना है कि अगर आप भी इसे सुनेंगे तो आपको भी रोना आ जाएगा. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक करीब साढ़े तीन लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
नीलकमल (Neelkamal Singh) और नीलम गिरी neelam giri के इस गाने की खास बात यह है कि इसे किसी बॉलीवुड की तरह फिल्माया गया है, इसमें कहानी का कॉन्सेप्ट बहुत आकर्षित करने वाला है. इसके दर्दभरे गाने को नीलकमल सिंह Neelkamal Singh ने अपनी खास शैली में गाया है. इसके गाने को आशुतोष तिवारी ने लिखा है और संगीत से आर्या शर्मा ने सजाया है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. वीडियो का निर्देशन भोजपुरिया ने किया है, वहीं इसके कोरियोग्राफर है गोल्डी और बॉबी. गाने के एडिटर मीत हैं, डीआई रोहित मिक्स एंड मास्टर. जबकि प्रोडक्शन की जिम्मेदारी पंकज सोनी ने निभाई है
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…