Bhojpuri Cinema : नागिन, कैसा ये प्यार है, बा बहू और बेबी, कसम से राखी और अटूट रिश्ते की डोर समेत कई जाने-माने टीवी शोज व भोजपुरी फिल्मों में
काम कर चुकीं एक्ट्रेस खुशी दुबे (Khushi Dubey) अभिनय के अलावा अपने ग्लैमरस लुक भी फैंस को घायल करती रहती हैं.
खुशी (Khushi Dubey) को लेकर ये चर्चाएं आम हैं कि वे जहां भी खड़ी रहती हैं, वहां ग्लेमर का बाजार गरम रहता है.
इस कड़ी में यहां हम आपको उनकी रेड लुक वाली वो तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जिसमें वो पूरी ज्वालामुखी नजर आ रही हैं.
इसके जरिए उन्होंने अपने फैंस को आह भरने पर मजबूर कर दिया है.
खुशी दुबे (Khushi Dubey) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने नए फैशनेबल अन्दाज का लोगों को परिचय कराती रहती हैं.
रेड लुक और लाइट मेकअप में खुशी दुबे (Khushi Dubey) काफी खूबसूरत के अलावा अगर भोजपुरिया अन्दाज में कहें तो अंगारा लग रही हैं.
फोटो क्रेडिट Instagram
खुशी दुबे (Khushi Dubey) भोजपुरी सिनेमा जगत का वह अहम चेहरा हैं. जिनके साथ हर उभरते कलाकार की काम करने की इच्छा होती है. वो जल्द ही चिंटू पांडे के साथ मुन्ना भाई फिल्म में जलवा बिखेरने आ रही हैं.
मालूम हो कि इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हो चुका है.
खुशी दुबे (Khushi Dubey) भोजपुरी के अलावा हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने साल 2013 में आई फिल्म बॉम्बे टॉकिज में नमन जैन की बहन के रूप में अहम भूमिका निभाई थी.
इसके अलावा साल 2015 में आई फिल्म दिल धड़कने दो में खुशी पुतलू मेहरा के किरदार में भी नजर आ चुकी हैं.
खुशी (Khushi Dubey) ने सोनी टीवी का कैसा ये प्यार है, स्टार प्लस के संगम, बेटियां, अपना या पराया धन और जीवी टीवी के राखी जैसे सीरियल्स में बाखूबी काम कर चुकी हैं.
वहीं खुशी (Khushi Dubey) ने सानिया मिर्जा के साथ हुंडई गेट्ज़ कार का विज्ञापन भी किया है. इसके अलावा वे स्मृति ईरानी के साथ लाइफ बॉय साबुन के एड में भी काम कर चुकी हैं.
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…