Advertisement

Bhojpuri Cinema : तेजस्वी को सीएम बनाने के लिये खेसारी ने गाया गाना, मात्र 24 घण्टे में हुआ वायरल

पटना, बिहार: Patna Bihar Bhojpuri Cinema : बिहार की राजनीति में भोजपुरी सिंगर औऱ अभिनेता खेसारी लाल यादव Khesari lal yadav  भी पहुंच चुके हैं, इस कड़ी में खेसारी ने तेजस्वी यादव को सीएम बनाने के लिये तेजस्वी बिना सुधार न होई, औऱ लालू बिना चालू बिहार न होई. गाना भी लांच कर दिया है. […]

Advertisement
Bhojpuri Cinema : तेजस्वी को सीएम बनाने के लिये खेसारी ने गाया गाना, मात्र 24 घण्टे में हुआ वायरल
  • January 14, 2022 10:35 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

पटना, बिहार: Patna Bihar

Bhojpuri Cinema : बिहार की राजनीति में भोजपुरी सिंगर औऱ अभिनेता खेसारी लाल यादव Khesari lal yadav  भी पहुंच चुके हैं, इस कड़ी में खेसारी ने तेजस्वी यादव को सीएम बनाने के लिये तेजस्वी बिना सुधार न होई,

औऱ लालू बिना चालू बिहार न होई. गाना भी लांच कर दिया है. जिसे लोग हाथों हाथ ले रहे हैं. खेसारी द्वारा गाए गए इस गाने को मात्र 24 घण्टे में 10 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

गीत के बोल ने मचाई धूम

खेसारी के इस गाने के बोल हैं. लईका और बुढ़वा जवान बोलतावे, महंगी के नाव पर बाजार डोलतावे, तेजस्वी के बिना कुछ सुधार ना होई, ए भाई लालू बिना चालू ई बिहार न होई. 

गौरतलब हो कि इस गाने को राजद नेता अनिल सम्राट के समर्थन में गाया गया है. अनिल सम्राट भी भोजपुरी सिनेमा में काम कर चुके हैं. अनिल को खेसारी और तेजस्वी दोनो का करीबी बताया जा रहा है. 

वहीं वीडियो की बात करें तो इसमें लालू यादव के दोनो बेटों तेज प्रताप और तेजस्वी को जनता के बीच सभाओं में दिखाया  गया है. जिसमें तेजस्वी अपनी पत्नी राजश्री के साथ कंबल बांटते नजर आ रहे हैं. 

यह भी पढ़ें 

NEET UG Counselling 2021: नीट यूजी की काउंसलिंग 19 जनवरी से होगी शुरू, स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

 

 

 

Tags

Advertisement