Nirahua Birthday Wishes: भोजपुरी के जुबली स्टार कहे जाने वाले दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh lal yadav nirahua) 2 फरवरी को 43 साल के हो गए हैं. 1979 को गाजीपुर के टंडवा गांव में इनका जन्म हुआ था. निरहुआ के जन्मदिन के मौके पर भोजपुरी के सभी कलाकार खासकर अभिनेत्रियां खूब विश कर रही हैं.
उनकी खासमखास अभिनेत्रियों में से एक आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने उनके लिए स्पेशल पोस्ट लिखा
तो वहीं, रानी चटर्जी (Rani chatterjee) ने कहा- ‘आप जैसे तो बस आप हैं…’ इसी तरह से अक्षरा सिंह समेत कई सेलेब्स ने निरहुआ को अपने अन्दाज में बर्थडे विश किया है.
देखिए…
एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani chatterjee) ने निरहुआ के साथ एक प्यारी सी मेमोरी फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं सुपरस्टार दिनेश लाल यादव. आपकी सादगी ही आपको सबसे खास बनाती है. आपकी सरलता ही सबसे बड़ी ताकत है. हमेशा बरकरार रखियेगा.. सुपरस्टार तो हमारी इंडस्ट्री में बहुत हैं लेकिन आप जैसा तो सिर्फ आप ही हो… भगवान का आशीर्वाद बना रहे. हैप्पी बर्थडे.’
भोजपुरी की यूट्यूब क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने (Amrapali Dubey) अपने इंस्टाग्राम पर निरहुआ के लिए एक रील वीडियो शेयर किया है. इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा है, ‘मेरे स्पेशल बॉय को जन्मदिन की ढेर-सारी शुभकामनाएं. अच्छे, बुरे और बेहतरीन समय में आपने मुझे हमेशा समझा. आपको जानते हुए आज 8 साल हो गए. लेकिन ये आठों साल मेरे जीवन के सबसे खूबसूरत साल हैं. बहुत खुश रहिए, हमेशा स्वस्थ रहिए और जीवन भर ऐसे ही एक नंबर बने रहिए. दिनेश लाल यादव निरहुआ.’
वहीं अक्षरा सिंहअक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने दिनेश लाल यादव के साथ एक वीडियो शेयर कर. आरएसएस की प्रार्थना ‘नमस्ते सदा वत्सले मात्र भूमे…’ गाते नजर आ रही हैं. इसे शेयर करने के साथ ही अक्षरा ने लिखा, ‘आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. आप खुश रहिए, स्वस्थ रहिए और सफल रहिए. आपसे बहुत कुछ सीखने को मिलता हैं
जबकि एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने निरहुआ की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, मुबारक हो दिनेश लाल यादव जी. हमेशा मुस्कुराते रहें. भगवान का आशीर्वाद यूंही बना रहे, हमेशा चमकते रहें.
वहीं एक्ट्रेस प्रियंका रेवड़ी (Priyanka Rewri) ने निरहुआ की एक प्यारी सी फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दिनेश सर.
एक्ट्रेस रितु सिंह (Ritu Singh) ने निरहुआ के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरे पहले फेवरेट सीनियर दिनेश जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. बॉस ईश्वर हमेशा आपके साथ रहे… मैं ये बयां नहीं कर सकती कि मैं आपकी कितनी आज्ञा मानती हूं. बस इतना कहूंगी कि आपकी खुशियां कदम-कदम पर बढ़ती रहें. आप हमेशा मजबूत रहें.’
दिनेश लाल यादव के सबसे अजीज दोस्तों में से एक एक्टर संजय पांडे (sanjay Pandey) ने उनको केक खिलाते हुए एक फोटो शेयर कर लिखा, क्या लिखूँ, ‘क्या कहूँ, एहसास के आगे कई बार शब्द कम पड़ जाते हैं, कैमरे के सामने जब आप आते हैं तो सच में वशीभूत हो जाता हूँ, अद्भुत अभिनेता अद्भुत इंसान, सहज सरल और फ़िल्म दीवाना से लेकर गोवर्धन तक आप नहीं बदले. मेरी लोकप्रियता में आपका बहुत सराहनीय योगदान है… चाहे वो फिल्म राजा बाबू हो या निरहुआ हिंदुस्तानी. ढेर सारा प्यार दिनेश यादव जी. हैप्पी बर्थडे.’
भोजपुरी एक्टर और कॉमेडियन संजय वर्मा (sanjay Verma) ने दिनेश लाल यादव के साथ की एक फोटो शेयर करते हुए बर्थडे विश किया है.
एक्ट्रेस श्वेता महारा (Shweta Mahara) ने निरहुआ और कपिल शर्मा शो की एक फोटो शेयर की है, इस पोस्ट को शेयर कर उन्होंने जन्मदिन की बधाई दी है.
एक्ट्रेस सृष्टि पाठक (Srishti Pathak) ने निरहुआ के साथ की कई फोटोज शेयर कर लिखा, ‘सीनियर सर जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. मैं आपको इस खास दिन पर बताना चाहती हूं. कि आप कितने सम्मानित और प्रशंशनीय हैं.’
मोनालिसा (Monalisa) के पति और भोजपुरी एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत (Vikrant Singh Rajput) ने निरहुआ के बर्थडे पर लिखा, ‘आपके जन्मदिन पर कुछ भी नहीं भेज रहा मगर पॉजिटिव वाइब्स दे रहा हूं. जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं भइया. दिनेश लाल यादव.
स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने नोटिस कर जानकारी दी कि दिल्ली…
जबकि आज हम सांता को एक बड़े पेट वाले व्यक्ति के रूप में देखते हैं,…
Atal Bihari Vajpayee 100th Birth Anniversary: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित…
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने इस बार क्रिसमस का जश्न बीती रात…
मशकूर रजा दादा पर आरोप है कि उसने संभल CO अनुज चौधरी को फ़ोन करके…
राजस्थान के करौली जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पांच लोगों की जान चली…