भोजपुरी के जाने-माने अभिनेता और गायक अंकुश राजा (Ankush Raja) अपनी दर्द भरी आवाज के लिए दर्शकों में शुमार हैं. उनकी आवाज में ऐसा जादू है जो दर्शको को निहाल कर देता है. इनका कोई भी गाना आता है तो वो इंटरनेट की दुनिया में छा जाता है. ऐसे में अब अंकुश राजा का एक नया वीडियो सॉन्ग ‘दोसरा से दिल नS लगा लिहा हो’ (Dosra Se Dil Na Laga Liha ho) रिलीज हो चुका है. इसमें वो अपनी को-एक्ट्रेस बेबी काजल के साथ प्यार में सराबोर नजर आ रहे हैं. इस गाने में क्यूट गर्ल बेबी काजल ने भी अपनी मासूमियत भरे अंदाज में शानदार परफॉर्मेंस दी है.
अंकुश राजा (Ankush Raja) का भोजपुरी सॉन्ग ‘दोसरा से दिल नS लगा लिहा हो’ (Dosra Se Dil Na Laga Liha ho) को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से रिलीज़ किया गया है. इस गाने में एक्ट्रेस बेबी काजल और अंकुश राजा एक दूसरे के प्यार में ओत-प्रोत रहते हैं. दोनों के प्यार में अमीरी-गरीबी का फर्क दिखाया गया है. ये गाना अमीर और गरीब के बीच प्यार को प्रदर्शित करता है. इसके बोल बहुत ही दर्दभरे हैं. एक तरह से इस गाने में पीड़ा का उद्गार गाया गया है. खबर लिखे जाने तक गाने को 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. क्यूट गर्ल बेबी काजल की अदाओं ने इस गाने को चार चांद लगा दिया है.
‘दोसरा से दिल न लगा लिहा हो’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार व गायकी और अभिनय अंकुश राजा ने किया है. गाने के लिरिक्स राइटर बोस रामपुरी, संगीत छोटू रावत, मैनेजर नेता जी, गार्जियन लखन बाबा, निर्देशन भोजपुरिया, कोरियोग्राफर गोल्डी व बॉबी, एडिटर मीत जी, और प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं. गाने के पूरे राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स कंपनी के पास हैं.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…