Advertisement

Bhojpuri Cinema : Ankush Raja और Shilpi Raj के गाने ‘लड़की पटाते कमर देख के’ मचाया बवाल, 7 लाख व्यूज पार..

नई दिल्ली : New Delhi  भोजपुरी एक्टर और सिंगर अंकुश राजा (Ankush Raja) और शिल्पी राज (Shilpi Raj)  अपनी बेहतरीन गायिकी के लिए जाने जाते हैं. उनका कोई भी गाना आता है तो तहलका मच ही जाता है. ऐसे में अब इस जोड़ी का नया म्यूजिक वीडियो सॉग(Music Video) ‘लड़की पटाते कमर देख के’ (Ladki […]

Advertisement
Bhojpuri Cinema : Ankush Raja और Shilpi Raj के गाने ‘लड़की पटाते कमर देख के’ मचाया बवाल, 7 लाख व्यूज पार..
  • February 3, 2022 3:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली : New Delhi 

भोजपुरी एक्टर और सिंगर अंकुश राजा (Ankush Raja) और शिल्पी राज (Shilpi Raj)  अपनी बेहतरीन गायिकी के लिए जाने जाते हैं. उनका कोई भी गाना आता है तो तहलका मच ही जाता है. ऐसे में अब इस जोड़ी का नया म्यूजिक वीडियो सॉग(Music Video) ‘लड़की पटाते कमर देख के’ (Ladki Patate Kamar Dekh Ke) रिलीज होते ही जमकर वायरल हो रहा है. साथ ही यूट्यूब पर भी छा गया है.

दोनों वेस्टर्न कल्चर में आए नज़र

भोजपुरी गाना ‘लड़की पटाते कमर देख के’ (Ladki Patate Kamar Dekh Ke) को आपन भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया था. इस गाने के वीडियो में अंकुश राजा एक्ट्रेस मधु प्रसाद (Madhu Prasad) के साथ जमकर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे है. इसमें अंकुश का अलग ही स्टाइल और फैशन देखने को मिल रहा है. वो वेस्टर्न लुक में खूब जंच रहे हैं. वहीं, एक्ट्रेस भी कभी लहंगा चोली तो कभी वेस्टर्न स्टाइल कॉम्बिनेशन में नजर आ रही हैं. दोनों कलाकारों के बीच शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है. इनके वीडियो को एक ही दिन 7 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके है. वहीं 5 हजार लाइक्स भी आ गए हैं.

दर्शकों का मिल रहा खूब प्यार

रिलीज होते ‘लड़की पटाते कमर देख के’ गाने ने धमाल मचाना शुरू कर दिया है. इस गाने को दर्शकों का खूब प्यार और समर्थन मिल रहा है. गाने के बारे में अंकुश राजा का कहना है.कि हमने यह गाना पूरी तरह मनोरंजन के मकसद से बनाया है. हमें खुशी है कि हमारे गाने से भोजपुरी के म्यूजिक लेबल की शुरुआत हुई है. इस नए चैनल पर भी एक दिन से कम समय में ऑडियंस ने अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखा है. साथ ही हम अपर्णा शाह को धन्यवाद देना चाहेंगे. जिन्होंने भोजपुरी म्यूजिक के क्षेत्र में एक सराहनीय कदम की शुरुआत की.

गाने की सहयोगी टीम

भोजपुरी के इस गाने ‘लड़की पटाते कमर देख के’ को अंकुश राजा ने शिल्पी राज (Ankush Raja-Shilpi Raj) साथ के साथ मिलकर गाया है. इसके पीआरओ रंजन सिन्हा व लिरिक्स राइटर मनोज मतलबी हैं. म्यूजिक डायरेक्टर अविनाश झा ‘घुंघरू’ हैं. वीडियो का डायरेक्शन आर्यन देव किया हैं.

यह भी पढ़ें

 Bhojpuri Cinema: वर्क आउट के बाद Monalisa ने पति से साथ दिए हॉट पोज़, फैंस की निकल रही आह.. 

Advertisement